टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी, Tata.ev एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. जनवरी के महीने में टाटा मोटर्स नई पंच ईवी को लॉन्च कर सकती है. टाटा पंच ईवी, सिट्रोएन ईसी3 के लिए एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में सामने आ सकती है. सूत्रों का मानना है कि पंच ईवी देश में सबसे कम बजट वाली एसयूवी साबित हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
उद्योग से जुड़े जानकारों का अनुमान है कि पंच ईवी में, टियागो ईवी और टिगोर ईवी मॉडल में लगे 24kWh यूनिट की तुलना में थोड़े बड़े बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा. इसमें लगभग 350 किमी की अनुमानित एआरएआई-प्रमाणित रेंज और फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं के साथ अन्य कई सुविधाएं दी जाएंगी, जो टाटा पंच ईवी को इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक दमदार दावेदार बनाने में मदद करेगी.
टाटा पंच ईवी में अपने इंटरनल कंब्यूशन इंजन (आईसीई) की तुलना में कई चीजें अपग्रेड किए जाने की संभावना है. इसके अलावा गाड़ी में एलईडी हेडलाइट्स, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसमें ईवी ऐप सूट और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है. इसमें से एक फीचर पहले से ही नई नेक्सन और नेक्सन ईवी मॉडल में मौजूद है.