टाटा मोटर्स ने कई इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के दाम घटा दिए हैं. ऐसे में लोगों के पास सस्ते में गाडि़यां खरीदने का मौका है. टाटा मोटर्स ने तमाम इलेक्ट्रिक गाडि़यों के मॉडल पर 1.2 लाख रुपए तक की कीमत में कटौती की घोषणा की है. ऐसे में टाटा की टॉप कार Nexon EV 14.5 लाख रुपए से शुरू है, जो पहले 14.7 लाख रुपए थी. वहीं टियागो ईवी की भी कीमत में 70,000 रुपए की कटौती की गई है. अब ये 7.99 लाख रुपए से शुरू होगी.
टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम घटाने का मकसद बैटरी की कीमत में हुई कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना है. टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और टियागो जैसे टॉप मॉडलों की कीमत में कटौती की है. हालांकि हाल ही में लॉन्च हुएpunch EV की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टीपीजी समर्थित कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स का कहना है कि हाल ही में बैटरी की कीमतों में नरमी आई है और भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए कंपनी ने इसका फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है.
इस साल घट सकती है ईवी की बिक्री
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने जनवरी में कहा था कि कंपनी का अनुमान है कि इस साल भारत में ईवी की बिक्री घटकर 40-45 फीसदी रह जाएगी. उन्होंने कहा था कि दो साल पहले, ईवी बहुत कम बेस पर बढ़ रहे थे, लेकिन पिछले कैलेंडर वर्ष में इसमें लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. ऐसे में अब इसका बेस बढ़ गया है. लिहाजा इस वित्तीय वर्ष के अंत तक, यह लगभग 90,000 से 1 लाख तक हो जाएगा, जो इसका उच्च आधार होगा. ऐसे में आशंका है कि ईवी इंडस्ट्री में सेल लगभग 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक कम हो सकता है.
मारूति को छ़ोड़ा पीछे
टाटा मोटर्स ने हाल ही में मारुति सुजुकी को देश में सबसे मूल्यवान वाहन निर्माता के रूप में पीछे छोड़ दिया. कंपनी ने 2023 में कुल 69,153 यूनिट ईवी बेची थीं. टाटा मोटर्स इस साल कर्व, हैरियर ईवी, सिएरा और अल्ट्रोज़ ईवी लॉन्च करेगी, जिनमें से ज्यादातर के दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है.