टाटा कंज्यूमर की होगी कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

अधिग्रहण से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी

टाटा कंज्यूमर की होगी कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स और फैबइंडिया की ऑर्गेनिक चाय और स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी ऑर्गेनिक इंडिया का 100 फीसद हिस्सा खरीदने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैपिटल फूड्स के अधिग्रहण पर कितना खर्च आएगा, इसको लेकर टीसीपीएल की ओर से फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

जानकारों का कहना है कि टीसीपीएल ने कैपिटल फूड्स की कीमत 5,100 करोड़ रुपए लगाई थी. बयान के अनुसार कंपनी लक्षित कंपनी की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमत हो गई है. लक्षित कंपनी की शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी तीन साल के भीतर ली जाएगी. इसके अलावा, टीसीपीएल 1,900 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ऑर्गेनिक इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगी.

टीसीपीएल ने बयान में कहा कि यह कदम तेजी से बढ़ती और उच्च मार्जिन वाली श्रेणियों में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और लक्षित बाजार का विस्तार करने के टाटा कंज्यूमर के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है. ऑर्गेनिक खाद्य एवं पेय उत्पाद बनाने वाली कैपिटल फूड के अधिग्रहण से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपना पेंट्री प्लेटफॉर्म मजबूत करने में मदद मिलेगी.

बता दें फैबइंडिया के स्वामित्व वाला ऑर्गेनिक फूड चाय, इन्फ्यूजन, हर्बल सप्लीमेंट और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों सहित जैविक उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में है. यह अधिग्रहण खाद्य और पेय क्षेत्र में उच्‍च्‍ विकास और आकर्षक मार्जिन श्रेणियों में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक को बल देगा. टीसीपीएल ने कहा यह भी एक पूर्ण नकद सौदा है और इसके तीन महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

Published - January 13, 2024, 04:58 IST