ऑनलाइन सस्‍ता मिलेगा खाना, स्विगी ने लॉन्‍च किया खास प्‍लान

स्विगी ग्राहकों को 3 महीने फ्री डिलीवरी समेत मिलेंगे ये ऑफर, लॉन्‍च किया स्विगी वन लाइट प्‍लान

ऑनलाइन सस्‍ता मिलेगा खाना, स्विगी ने लॉन्‍च किया खास प्‍लान

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया है. इसकी कीमत 99 रुपए होगी और ये तीन महीने के लिए वैलिड रहेगा. इस वन लाइट मेंबरशिप के तहत ग्राहकों को फ्री डिलीवरी, एक्सक्लूसिव ऑफर और डिस्काउंट जैसे कई फायदे मिलेंगे.

स्विगी वन लाइट के जरिए उपयोगकर्ताओं को तीन महीनों में 149 रुपए से अधिक के फूड ऑर्डर और 199 रुपए से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 डिलीवरी मुफ्त मिलेंगी. उन्हें कुछ रेस्त्रां के ऑर्डर पर नियमित ऑफर के अलावा 30% तक की अतिरिक्‍त छूट भी मिलेगी. इतना ही नहीं खाने और इंस्टामार्ट के अलावा वन लाइट यूजर्स को स्विगी की पिक-अप-एंड-ड्रॉप सेवा का भी लाभ मिलेगा. साथ ही अगर आप स्विगी जिनी से 60 रुपए से अधिक की कीमत का कुछ मंगाते हैं तो डिलीवरी पर 10% की छूट मिलेगी.

स्विगी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्य स्विगी वन सब्सक्रिप्शन की कीमत बिना किसी छूट के तीन महीने के लिए 1,299 रुपए है, जबकि प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो की ‘गोल्ड’ सब्सक्रिप्शन की कीमत समान अवधि के लिए 999 रुपए है. मुख्य स्विगी वन सब्सक्रिप्शन का उपयोग करने वाले ग्राहकों को व्यापक लाभ मिलते हैं, जिसमें भोजन पर 149 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर अनलिमिटेड मुफ्त डिलीवरी और सभी जिनी ऑर्डर पर 10% की छूट शामिल है.स्विगी के डाइनआउट रेस्तरां स्काउटिंग और बुकिंग ऐप पर अतिरिक्त ऑफर मिलेंगे.

स्विगी के राजस्व और विकास के उपाध्यक्ष अनुराग पंगनममुला का कहना है कि स्विगी वन के 10 में से नौ सदस्य दो या दो से अधिक सेवाओं का उपयोग करते हैं, जो इसे देश के सबसे मूल्यवान सदस्यता कार्यक्रमों में से एक बनाता है. यह लॉन्च त्योहारी सीजन को ध्‍यान में रखते हुए पेश किया गया है क्‍योंकि ये समय ऑनलाइन बिक्री के लिहाज से काफी अहम है.

बता दें स्विगी और जोमैटो दोनों सब्सक्रिप्शन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और बड़ी मात्रा में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए अपनी रिपोर्ट में, जोमैटो ने कहा कि गोल्ड प्रोग्राम ने उस तिमाही में उसके फूड बिजनेस में 7,318 करोड़ रुपए के सकल ऑर्डर मूल्य में 30% से अधिक का योगदान दिया है.

Published - October 10, 2023, 12:23 IST