50000 कर्मचारियों को डायमंड कंपनी ने दे दी 10 दिन की सामूहिक छुट्टी, ये दरियादिली है या कुछ और?

दुनिया के सबसे बड़े हीरा निर्माताओं में से एक किरण जेम्स ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 दिन की सामूहिक छुट्टी की घोषणा की है. इस ऐलान से 50,000 कर्मचारी 17 से 27 अगस्त तक छुट्टी पर रहेंगे.

50000 कर्मचारियों को डायमंड कंपनी ने दे दी 10 दिन की सामूहिक छुट्टी, ये दरियादिली है या कुछ और?

दफ्तरों या फैक्ट्रियों में साप्‍ताहिक और तीज-त्‍योहारों पर होने वाले अवकाश को छोड़कर खुद से लंबी छुट्टी लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि आपको कंपनी एक या दो नहीं पूरे 10 दिन की छुट्टी दे रही है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. मगर दुनिया के सबसे बड़े हीरा निर्माताओं में से एक किरण जेम्स (Kiran Gems) ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 दिन की सामूहिक छुट्टी की घोषणा की है. इस ऐलान से कंपनी में काम करने वाले करीब 50,000 कर्मचारी 17 से 27 अगस्त तक छुट्टी पर रहेंगे.

कंपनी के इस ऐलान से कर्मचारी गदगद हो गए हैं, लेकिन कंपनी की इस दरियादिली की पीछे कोई और ही वजह है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक किरण जेम्स के चेयरमैन वल्लभभाई लखानी का कहना है कि हीरा उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है. वैश्विक बाजार में पॉलिश किए गए हीरों की मांग घट गई, जिसके चलते कंपनी ने 10 दिन के लिए सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने का मन बनाया है. कंपनी के इतिहास में ऐसा फैसला पहली बार लिया गया है. इससे हीरों के उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

छुट्टी में भी मिलेगी तनख्‍वाह

वल्लभभाई लखानी ने यह भी बताया कि कंपनी 10 दिनों के इस लंबे अवकाश पर भी कर्मचारियों को पूरा पैसा देगी. कंपनी में 50,000 से अधिक हीरा पॉलिशर काम करते हैं, जिनमें से 40,000 प्राकृतिक हीरे काटते और पॉलिश करते हैं, जबकि 10,000 लैब में तैयार किए गए डायमंड यूनिट में काम करते हैं. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि अगर दूसरी हीरा कंपनियां भी सामूहिक रूप से अपने हीरे के उत्पादन को नियंत्रित करने का फैसला करती हैं, तो इससे पूरे उद्योग को फायदा होगा.

Published - August 7, 2024, 02:11 IST