स्‍टारबक्‍स हर तीसरे दिन भारत में खोलेगा नया स्‍टोर, ये है प्‍लान

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मण नरसिम्हन का कहना है कि उनका लक्ष्‍य 2028 तक 1000 कैफे संचालित करने का है

स्‍टारबक्‍स हर तीसरे दिन भारत में खोलेगा नया स्‍टोर, ये है प्‍लान

चाय पीने वाले भारतीयों को कॉफी का शौकीन बनाने के लिए स्‍टारबक्‍स ने कमर कस ली है. इसके लिए कंपनी भारत में अपना विस्‍तार करने जा रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मण नरसिम्हन का कहना है कि वह भारत में हर तीसरे दिन एक नया स्टोर खोलेंगे. उनका लक्ष्‍य 2028 तक 1000 कैफे संचालित करने का है. स्‍टारबक्‍स भारतीय इकाई टाटा कंज्यूमर के साथ संयुक्‍त रूप से काम करता है. स्‍टारबक्‍स के देश में अभी 390 स्टोर हैं. कंपनी ने 2012 में भारत में अपना पहला आउटलेट खोला था, इसके बाद से कंपनी ने पहली बार 2023 में 1,000 करोड़ रुपए की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया.

नरसिम्हन ने यह भी कहा कि कंपनी का लक्ष्‍य व्‍यवसाय को आसान बनाना है. भारत में विकास की काफी संभावनाएं हैं. भारत में कॉफी की पहुंच चीन सहित अधिकांश विकसित बाजारों की तुलना में अभी बहुत कम है. भारत में हजारों छोटी चाय की दुकानें हैं, जहां अधिकांश भारतीय हर समय 5 रुपए से भी कम कीमत पर चाय पीते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए स्‍टारबक्‍स को कॉफी के बारे में जागरूकता पैदा करनी थी. अब भारतीयों की पसंद धीरे-धीरे बदल गई है. ऐसे में भारत में कॉफी की पहुंच लगभग 25% दिखाई देती है, जो कि चीन की तुलना में लगभग 40% कम है. इसलिए कंपनी भारत में कुछ विशेष की शुरुआत में हैं.

इन दिनों बाज़ार में प्रेट ए मैंगर, टिम हॉर्टन्स और थर्ड वेव कॉफी जैसे नए खिलाड़ी भी आए हैं, जो भारत में कॉफी स्‍टोर खोलने की गति बढ़ा रहे हैं. ऐेसे में स्‍टारबक्‍स सोची समझी रणनीति से आगे बढ़ने के मूड में है. नरसिम्हन का कहना है कि प्रतिस्पर्धा हमेशा अच्छी होती है क्योंकि यह आपको अधिक तेज़ बनाती है, लेकिन हम सिर्फ बैठे नहीं रहेंगे. हम कुछ नया करने में यकीन करते हैं. कंपनी के पास हमेशा से कुछ हटकर करने की चाह रही है, जो इसे अलग बनाती है. इसके अलावा हमारे पास पहले से ही टाटा जैसा बड्रा ब्रांड है, जिसके काफी मजबूत ग्राहक हैं, इसका हमें फायदा मिलेगा. टाटा और हम भारत में जो कुछ भी करते हैं उसका पूरा समर्थन करते हैं, भारत के लिए हमारी महत्वाकांक्षाएं बड़ी हैं.

Published - January 9, 2024, 06:55 IST