दक्षिण कोरिया को विकसित बाजार का दर्जा हासिल करने में होगी देरी

दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

दक्षिण कोरिया को विकसित बाजार का दर्जा हासिल करने में होगी देरी

दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दक्षिण कोरिया के फाइनेंशियल रेग्युलेटर ने शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगाने के कदम की वजह से ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI से विकसित बाजार का दर्जा हासिल करने में देरी हो सकती है. दक्षिण कोरिया के फाइनेंशियल सर्विस कमीशन के द्वारा लगाया गया यह प्रतिबंध जून 2024 तक लागू रहेगा. दक्षिण कोरिया के शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला वहां के स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी शेयरों पर लागू होगा.

मौजूदा समय में MSCI सूचकांकों में दक्षिण कोरिया को भारत, चीन और ताइवान के साथ उभरते बाजार के रूप में वर्गीकृत किया गया है. जून में अपनी समीक्षा के दौरान ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने अपने बाजार तक पहुंच आसान बनाने के लिए दक्षिण कोरिया द्वारा किए गए सुधारों के बावजूद उभरते बाजार की स्थिति बरकरार रखी है.

बता दें कि 2024 में दक्षिण कोरिया में चुनाव हैं. दक्षिण कोरिया में चुनाव से पहले खुदरा निवेशकों को खुश करने के लिए शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगाने निर्णय लिया गया है. दक्षिण कोरिया के रेग्युलेटर ने गैरकानूनी शॉर्ट सेलिंग को लेकर विदेशी संस्थागत निवेशकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी संकेत दिए हैं. वहां का नियामक अगले साल जून तक फाइनेंशियल सर्विस कमीशन शॉर्ट सेलिंग के नियमों को सख्त बनाने का काम करेगा.

Published - November 7, 2023, 03:08 IST