जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने भारतीय बीमा कंपनी पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक से बाहर निकल गई है. उसने कंपनी में मौजूद अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इसने अपने निवेश से कुल 65 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. शुरुआती दिनों में सॉफ्टबैंक ने पीबी फिनटेक में करीब 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.
दिसंबर 2023 में सॉफ्टबैंक ने ओपन मार्केट लेनदेन से पीबी फिनटेक में 2.5 फीसद हिस्सेदारी 914 करोड़ रुपए में बेची. बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, सॉफ्टबैंक की शाखा एसवीएफ पायथन II (Cayman) ने पीबी फिनटेक में 10 चरणों में कुल 1,14,21 और 212 शेयर बेचे जो कि लगभग 2.54 प्रतिशत है. शेयर औसतन 800.05 रुपए की कीमत पर बेचे गए जिससे कुल सौदा 913.75 करोड़ रुपए का रहा. ये शेयर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (MF), मिराए एसेट एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, कैपिटल ग्रुप, द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, गोल्डमैन सैक्स ने खरीदें.
दिसंबर में शेयर बेचने के बाद सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी पीबी फिनटेक में 4.39 प्रतिशत से घटकर 1.85 प्रतिशत हो गई. अक्टूबर 2023 में सॉफ्टबैंक ने 871 करोड़ रुपए में पीबी फिनटेक में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. इसके पहले दिसंबर 2022 में, सॉफ्टबैंक ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पॉलिसीबाजार में 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,043 करोड़ रुपए में बेच दी. बता दें सॉफ्टबैंक ने पेटीएम, ज़ोमैटो, पीबी फिनटेक और डेल्हीवरी में कुल 2.3 से 2.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, जो 2021 और 2022 में सार्वजनिक हुई थीं.
सॉफ्टबैंक धीरे-धीरे पेटीएम, डेल्हीवरी और जोमैटो सहित कई कंपनियों में हिस्सेदारी कम कर रहा है. दिसंबर 2023 में सॉफ्टबैंक, ज़ोमैटो से बाहर हुआ था. सॉफ्टबैंक के पास फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक और फर्स्टक्राई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. सॉफ्टबैंक ने भारत में 100 यूनिकॉर्न में से लगभग 20% में निवेश किया है.
Published - January 18, 2024, 04:54 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।