SIP में जमकर पैसा लगा रहे लोग, सितंबर में खुले 37 लाख खाते

एसआईपी में सकल खाता पंजीकरण की संख्‍या सितंबर 2023 में रिकॉर्ड 3 करोड़ 70 लाख तक पहुंच गई है

SIP में जमकर पैसा लगा रहे लोग, सितंबर में खुले 37 लाख खाते

इनदिनों लोग म्‍यूचुअल फंड के सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में निवेश करना बेहतर समझते हैं. यही वजह है कि एसआईपी में सकल खाता पंजीकरण की संख्‍या सितंबर 2023 में रिकॉर्ड 37 लाख तक पहुंच गई है. इस बात की पुष्टि एएमएफआई के आंकड़ों से हुई है. दिलचस्‍प बात यह है कि शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद लगातार तीसरे महीने नए खाते खोलने की संख्या 3 करोड़ से ऊपर रही. जिससे कुल एसआईपी संख्या 7.13 करोड़ हो गई है, जो अब तक सबसे ज्‍यादा है.

आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीनों में, औसत मासिक सकल एसआईपी पंजीकरण संख्‍या 35 लाख थी, जबकि पिछले 24 महीने का औसत 22 लाख था, जो एसआईपी खुलवाने वालों की तीव्र गति को दर्शाता है. लगातार सकल पंजीकरण के चलते 12 महीने में एसआईपी पंजीकरण की संख्‍या 1.29 करोड़ थी.

एसआईपी इनफ्लो में भी तेजी दिखी. एसआईपी के मासिक बुक रिकॉर्ड में सितंबर में 16,042 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया. प्रबंधन के तहत एयूएम भी बढ़कर रिकॉर्ड 8.5 लाख करोड़ रुपए हो गई है. पिछले 12 महीनों में, एसआईपी-लिंक्ड फंड में 1.7 लाख करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया गया, यह इस अवधि के दौरान कुल एफपीआई इनफ्लो के बराबर है. डेटा के अनुसार पूरे म्यूचुअल फंड एयूएम में 16% की वृद्धि देखने को मिली, जबकि इसकी तुलना में एसआईपी-लिंक्ड एयूएम पिछले पांच वर्षों में सालाना 32% की दर से बढ़ा है. इससे कुल म्यूचुअल फंड एयूएम में एसआईपी एयूएम की हिस्सेदारी पांच साल पहले के 9.9% से बढ़कर 18.7% हो गई है.

Published - October 18, 2023, 07:02 IST