चांदी ने लगातार दूसरे दिन लगाई छलांग, तोड़ा कल का रिकॉर्ड; सोना 150 रुपये टूटा

Gold-Silver Price on 17 May 2024: विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

Silver Price

Silver Price Breaks Record

Silver Price Breaks Record

Gold-Silver Price Today 17 May: चांदी की कीमत (Silver Price) लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुक्रवार को 89,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. हालांकि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमतें 300 रुपये उछलकर 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. पिछले सत्र में यह 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इस बीच सोने की कीमतें 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले सत्र में यह 74,050 रुपये पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्‍ड कई सप्ताह के निचले स्तर से उबर गये. अमेरिकी डॉलर इंडेक्‍स वर्तमान में पिछले बंद के मुकाबले 0.22 प्रतिशत अधिक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में सोना हाजिर 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद से छह डॉलर नीचे है.

ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध मामलों के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) प्रणव मेर ने कहा कि सत्र में अब तक सोने में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सप्ताह का अंत सकारात्मक रहने की संभावना है. इसका कारण अमेरिका से हाल ही में जारी आर्थिक आंकड़ों में गतिविधियों में नरमी के संकेत दिख रहे हैं, जबकि महंगाई फिर से कम होने लगी है. इससे उम्मीद बढ़ी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की जा सकती है. हालांकि, चांदी बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले कारोबार में यह 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

Published - May 17, 2024, 06:34 IST