जानिए शेयरचैट ने कितने कर्मचारियों को निकाला

उसने लागत को कम करने के लिए कंपनी ने छंटनी का रास्ता अपनाया है.

जानिए शेयरचैट ने कितने कर्मचारियों को निकाला

सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (ShareChat) ने 200 कर्मचारियों की बाहर का रास्ता दिखाया है. यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का करीब 15 फीसद है. शेयरचैट ने बुधवार को कहा कि उसने लागत को कम करने और अगली 4-6 तिमाहियों के भीतर प्रॉफिट हासिल करने के लिए कर्मचारियों को छंटनी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों की कमी ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप के उत्पाद कार्यों में 50 से अधिक भूमिकाओं पर असर किया है.

शेयरचैट के प्रवक्ता ने छंटनी पर एक सवाल के जवाब में ईटी को बताया, “हमारी रणनीतिक दृष्टि के मुताबिक, कंपनी ने संचालन को बेहतर करने, उत्पादकता बढ़ाने और कंपनी को स्थायी विकास के लिए एक व्यापक पुनर्गठन प्रयास किया.”

TechCrunch ने सबसे पहले दिन की शुरुआत में ShareChat पर 15-20 फीसद की छंटनी के बारे में रिपोर्ट दी थी. ऑनलाइन समाचार साइट ने यह भी बताया था कि शेयरचैट नई फंडिंग में $5 करोड़ जुटाने के लिए तैयार है.

पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट कंपनियों की मुश्किल खत्म नहीं हो रही है. अपनी लागत को कम करने के लिए कई कंपनियां छंटनी का सहारा ले रही है. शेयरचैट एक यूनिकॉर्न कंपनी है यानी कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर होता है.

Published - December 20, 2023, 07:19 IST