भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक 1 अप्रैल को एक खास समयावधि के दौरान कई सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. SBI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सालाना क्लोजिंग के कारण बैंक के ग्राहक नेटबैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और UPI का इस्तेमाल एक खास समयावधि के लिए पहली अप्रैल को नहीं कर पाएंगे.
कब से कब तक डाउन रहेगी सर्विसेज?
SBI ने कहा है कि 1 अप्रैल को शाम 4.10 बजे से 7.10 बजे तक ऊपर बताई गईं सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. SBI ने कहा है कि सालाना क्लोजिंग के कारण SBI Internet Banking, YONO Lite, YONO Buinesss Web, Yono मोबाइल ऐप और UPI सेवाएं 4.10 बजे शाम से 7.10 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. हालांकि, UPI Lite और ATM की सेवाओं में कोई दिक्कत नहीं होगी.
SBI की किन सेवाओं पर नहीं होगा असर?
1 अप्रैल को शाम 4.10 से 7.10 के बीच एसबीआई की जिन सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा उनमें यूपीआई लाइट और एटीएम शामिल हैं.
HDFC Bank का NEFT सर्विस भी प्रभावित
एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि एनुअल क्लोजिंग के कारण बैंक की NEFT सेवाएं 1 अप्रैल को उपलब्ध नहीं होंगी. कुछ सीमित ग्राहक भले ही एनईएफटी का इस्तेमाल कर पाएं लेकिन फंड ट्रांसफर में ज्यादा वक्त लग सकता है. इसलिए अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज इससे बचें. HDFC Bank के ग्राहक IMPS, RTGS और UPI का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं. इन सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा.