बंद रहेगी SBI की इंटरनेट बैंकिंग, यूजर्स अपना सकते हैं ये विकल्‍प

इंटरनेट बैंकिंग सेवा 14 अक्‍टूबर को 00:40 बजे से दोपहर 02:10 बजे तक ठप रहेगी

बंद रहेगी SBI की इंटरनेट बैंकिंग, यूजर्स अपना सकते हैं ये विकल्‍प

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और इंटरनेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करते हैं तो अपने लेनदेन से जुड़े काम जल्‍द ही निपटा लें. दरअसल आज रात यानी 14 अक्‍टूबर को 00:40 बजे से दोपहर 02:10 बजे तक इंटरनेट बैंकिंग सेवा ठप रहेगी. इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से दी है. हालांकि बैंक की ओर से YONO ऐप के बारे में कुछ बताया नहीं गया है. ऐसे में अगर आप दूसरे विकल्‍प तलाश रहे हैं तो एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग और मिस्‍ड कॉल सर्विस काम आ सकती है.

व्हाट्सएप बैंकिंग यूज करने की प्रक्रिया

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा. इसके लिए अपने मोबाइल पर WAREG टाइप करें, फिर अपना खाता नंबर लिखें.
मैसेज को 7208933148 नंबर पर भेंजें.
मैसेज उसी नंबर से भेजें जो आपके एसबीआई खाते में रजिस्‍टर्ड हो.

व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्‍टर्ड होने की प्रक्रिया

– एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन के लिए 90226 90226 नंबर पर मैसेज भेजें.
– इस नंबर 90226 90226 पर ‘Hi SBI’ लिखकर भेजें या व्हाट्सऐप पर प्राप्त संदेश का उत्तर दें.
– इससे आपको रिवर्ट में एक संदेश प्राप्त होगा. इसमें विकल्‍प चुनने को कहा जाएगा. जैसे- 1. अकाउंट बैलेंस 2. मिनी स्टेटमेंट 3. व्हाट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर करना.
– आपको अपने बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त करने के लिए ‘1’ और अपने मिनी स्टेटमेंट का विवरण प्राप्त करने के लिए ‘2’ भेजना होगा.
– वहीं एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर करने के लिए आपको 3 टाइप करना होगा.
– रजिस्‍ट्रेशन सफल होने पर आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े व्हाट्सएप पर एक संदेश मिलेगा. अब आप व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “हाय” भेजें और चैट-बॉट के दिए निर्देशों का पालन करें.

मिस्‍ड कॉल सर्विस भी आएगी काम

एसबीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग के जरिए भी आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इसमें पंजीकरण के लिए 07208933148 नंबर पर एसएमएस भेजें. इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से REG 12345678901लिखकर भेजें. रजिस्‍ट्रेशन सफल होने पर आप सेवाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं.

Published - October 13, 2023, 06:46 IST