नए साल के पहले महीने जनवरी खत्म होने पर सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. जनवरी खत्म होने के साथ ही खत्म होने वाला है SBI का स्पेशल ऑफर. SBI के स्पेशल होम लोन ऑफर के तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर 0.65 फीसद तक की छूट दी जा रही है. यह छूट ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर दी जा रही है. 0.65 फीसद तक की यह छूट फ्लेक्सीपे, NRI, सैलरी वर्ग आदि सभी तरह के होम लोन के लिए मान्य है. यह ऑफर 31 जनवरी, 2024 को खत्म हो रहा है.
SBI के स्पेशल होम लोन ऑफर के तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर 0.65 फीसद तक की छूट दी जा रही है. यह छूट ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर दी जा रही है. 0.65 फीसद तक की यह छूट फ्लेक्सीपे, NRI, सैलरी वर्ग आदि सभी तरह के होम लोन के लिए मान्य है. यह ऑफर 31 जनवरी, 2024 को खत्म हो रहा है.
अलग-अलग CIBIL स्कोर पर कितनी छूट
SBI के स्पेशल होम लोन ऑफर पर ग्राहको को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर छूट दी जा रही है. क्रेडिट स्कोर के आधार पर बैंक यह तय करते हैं कि किसी व्यक्ति को लोन देना कितना रिस्की है. क्रेडिट स्कोर जो 300-900 के बीच होता है. 700 से अधिक स्कोर को आमतौर पर अच्छा माना जाता है. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को लोन देना बैंक सामान्यत: कम रिस्की मानता है. इसलिए इन्हें लोन की ब्याज दरों में रियायत दे दी जाती है. वहीं अगर किसी का क्रेडिट स्कोर खराब तो बैंक को लगता है कि यह व्यक्ति किस्त चुकाने में डिफॉल्ट कर सकता है. ऐसे में रिस्की लोन होने की वजह से इन्हें महंगी ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है.
सिबिल स्कोर 750-800
750-800 और उससे ज्यादा के सिबिल स्कोर पर आमतौर पर 9.15 फीसद की दर से होम लोन मुहैया किया जाता है. हालांकि स्पेशल ऑफर ग्राहकों को सिर्फ 8.60 फीसद की दर पर होम लोन मिलेगा.
सिबिल स्कोर 700-749
700 -749 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन लेने वालों को 9.35 फीसद की ब्याज दर पर कर्ज दिया जा रहा है. हालांकि स्पेशल ऑफर के तहत आपको होम लोन पर 0.65 फीसद की छूट दी जाएगी.
सिबिल स्कोर 650 – 699
650 – 699 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई रियायत नहीं मिलेगी और ब्याज दर 9.45 फीसद रह सकता है.