साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहक सैमसंग का हाल में लॉन्च Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स ऑर्डर कर सकंगे. कंपनी का दावा है कि ब्लिकिंट से ऑर्डर करने पर 10 मिनट से भी कम समय में Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24+ और Galaxy S24 स्मार्टफोन आपके घर पहुंच जाएंगे.
इन्सटेंट कैशबैक
जल्दी डिलिवरी के आपको फोन खरीदने पर भारी छूट भी मिलेगी. अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको खरीदारी पर 5000 रुपए का तुरंत कैशबैक मिलेगा.
सबसे सफल सीरीज
सैमसंग ने अपनी प्रेस रीलीज में कहा है कि ब्लिंकिट के साथ सैमसंग के टाइअप भारत में S24 सीरीज के स्मार्टफोन की भारी मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग शुरू की थी. कंपनी के मुताबिक यह अब तक की सबसे सफल S सीरीज बन गई है. भारत में 250,000 से ज्यादा ग्राहकों ने केवल तीन दिनों में गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की है.
सैमसंग से पहले, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भी ऐप्पल उत्पादों को बेचने के लिए ऐप्पल के रिसेलर, यूनिकॉर्न के साथ मिलकर काम किया था.
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के तहत अलग-अलग स्मार्टफोन की कीमत कुछ इस तरह है:
सैंमसंग के फीचर्स की बात करें तो हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स में को कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.