वित्त वर्ष 2024 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री देश में ऑल टाइम पर चली गई है. इसमें सबसे ज्यादा SUV बिकी हैं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में कुल 3,948,143 गाड़ियां बिकी है. वित्त वर्ष 2023 में बिकी 36,40,399 इकाइयों की तुलना में यह 8.45 फीसद ज्यादा है. स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग सबसे अधिक रही है. फाडा के मुताबिक भारत में पहली बार एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसद पर पहुंच गई है.
सालाना आधार पर मार्च में घटी बिक्री
हालांकि मार्च 2023 की तुलना में मार्च 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 6 फीसद कम हो गई है. आर्थिक चिंताओं और चुनावी माहौल का भी बिक्री पर असर पड़ा है. पिछले साल मार्च के 3,43,527 इकाइयों की तुलना में मार्च 2024 में कुल 3,22,345 पैसेंजर गाड़ियां बेची गईं.
कुल ऑटो बिक्री भी बढ़ी
कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024 में भारत में ऑटो की रिटेल बिक्री 10.29 फीसद बढ़ी. वित्त वर्ष 2023 में 22,241,361 इकाइयों की तुलना में पैसेंजर गाड़ियां, वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, तिपहिया और ट्रैक्टर सहित कुल 24,530,334 इकाइयाँ बेची गईं है.
तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिपहिया वाहनों की हुई है. इसमें 48.83 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके बाद 9.3 फीसद के साथ दोपहिया वाहन और पैसेंजर गाड़ियां का स्थान रहा. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के अनुसार, मजबूत बाजार धारणा और बिक्री के बाद हाई क्वालिटी सेवा, सीएनजी गैस ईंधन विकल्पों और नए इलेक्ट्रिक मॉडल की शुरूआत से तिपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई.
बाजार की रिकवरी से मदद
ज्यादा मॉडल्स की उपलब्धता, नए प्रोडक्ट्स की शुरूआत और सकारात्मक बाजार धारणा के कारण दोपहिया वाहनों के लिए बिक्री में वृद्धि हुई. विशेष योजनाओं और कोविड-19 महामारी के बाद ग्रामीण बाजार की रिकवरी से इसे और मदद मिली.
कम बिके कॉमर्शियल व्हीकल्स
वर्ष के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सबसे कम 4.82 फीसद की वृद्धि देखी गई. मार्च में कुल ऑटो बिक्री पिछले साल की 20,62,409 इकाइयों की तुलना में मामूली 3.14 फीसद बढ़कर 21,27,177 इकाई हो गई. तिपहिया और दोपहिया वाहनों में क्रमशः 17.13 फीसद और 5.44 फीसद की वृद्धि देखी गई.
अन्य सभी श्रेणियों में बढ़ोतरी
हालांकि मार्च 2024 में दूसरी सभी श्रेणियों जैसे पैसेंजर गाड़ियां, वाणिज्यिक वाहन (सीवी), और ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट देखी गई. कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 5.87 फीसद की गिरावट आई और ट्रैक्टर की बिक्री में 3.33 फीसद की गिरावट आई. हालांकि, यह महीना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सकारात्मक था.