1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्‍या पड़ेगा असर

एनपीएस नियमों में सुधार से लेकर विभिन्‍न बैंकों के क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगे

1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्‍या पड़ेगा असर

पहली अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान कई नियमों में भी बदलाव होगा जिसका सीधा असर आपकी जेब से जुड़ा होगा. एनपीएस नियमों में सुधार से लेकर विभिन्‍न बैंकों के क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगे. ऐसे में काम निपटाने के लिए आपके पास महज 31 मार्च तक का मौका है.

नया एनपीएस नियम

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने लॉगइन प्रक्रिया में बदलाव किया है. इसके तहत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) की सुरक्षा में सुधार किया गया है. नए नियम के तहत एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा. पीएफआरडीए ने 15 मार्च, 2024 को एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी थी. ये बदलाव 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव

एसबीआई ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे. इनमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट जमा करने की प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2024 को खत्‍म हो जाएगी.

यस बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड में मिलेंगी ये सुविधा

यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक जो एक कैलेंडर तिमाही में 10,000 रुपए या उससे अधिक खर्च करते हैं, उन्‍हें घरेलू लाउंज एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा ICICI बैंक भ्‍ज्ञी पिछली कैलेंडर तिमाही में 35,000 रुपए खर्च करके हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस का यूज करने की कॉम्‍प्‍लीमेंट्री सुविधा देगा. अप्रैल-मई-जून, 2024 तिमाही में लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए, आपको जनवरी-फरवरी-मार्च 2024 तिमाही में और इसी तरह अगली तिमाहियों के लिए न्यूनतम 35,000 रुपए खर्च करने होंगे. ये नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे.

ओला मनी वॉलेट

OLA मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति माह अधिकतम 10,000 रुपए के वॉलेट लोड प्रतिबंध के साथ पूरी तरह से छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है. कंपनी ने 22 मार्च को अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में सूचित किया था.

पैन-आधार लिंक की डेडलाइन

सरकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन कई बार बढ़ा चुकी है. अब 31 मार्च 2024 को आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख है. तय समय सीमा पर इसे लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड रद्द हो सकता है. इसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको 1000 रुपए के जुर्माने का भुगतान करना होगा.

Published - March 28, 2024, 10:20 IST