फेस्टिव सीजन में रॉयल एनफील्ड एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत ग्राहक रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदकर 3 साल तक चला सकते हैं. इसके बाद ग्राहक चाहे तो कंपनी को वापस अपनी बाइक बेच सकते हैं. रॉयल एनफील्ड एश्योर्ड बायबैक नाम के खास प्रोग्राम के तहत कंपनी ये सुविधा दे रही है जिसे ओटीओ कैपिटल के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम ग्राहकों को परेशानी मुक्त अनुभव देगा, जिससे रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों तक पहुंच बढ़ेगी और अपग्रेड करना आसान होगा.
तीन साल तक चलेगा प्रोग्राम
यह कार्यक्रम एक से तीन साल तक चलेगा. इस प्रोग्राम में ग्राहकों को 45 फीसद तक कम ईएमआई की पेशकश की जा रही है. रॉयल एनफील्ड कार्यकाल के आधार पर 77 फीसद (वाहन की मूल कीमत का) तक की गारंटीकृत बायबैक मूल्य का दावा करती है. टेन्योर पूरा होने पर इस प्रोग्राम में कैशबैक भी शामिल किया गया है. ग्राहकों को अपनी बाइक के लिए कम ईएमआई और सुनिश्चित बायबैक वैल्यू का लाभ मिलेगा.साथ ही ग्राहकों को चुनने के लिए कुछ विकल्प भी मिलेंगे.
अब आपको एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजीए आपने रॉयल एन्फील्ड की बुलट 350 बाइक मिलिट्री रेड बाइक खरीदी. इस बाइक की ऑन रोड कीमत करीब 2 लाख रुपए है. तो आपको करीब 30 हजार रुपए डाउन पेमेंट के रूप में अदा करने होंगे. यदि आप 3 साल का प्लान चुनते हैं, तो आपको इस प्लान के तहत 4951 रुपए की EMI अदा करनी होगी. तीन साल बाद आपकी आउटस्टैंडिंग 54,292 रुपए होगी. यदि आप बायबैक प्लान चुनते हैं. तो आपको कंपनी 41166 रुपए का कैशबैक देगी. इस कैशबैक के साथ आपको टोटल बायबैक वैल्यू 95459 मिलेगी. आसान शब्दों में कहें तो 2 लाख की बाइक को आप 3 साल के बाद 95 हजार में बेच सकेंगे.
12 शहरों में शुरू किया गया प्रोग्राम
बायबैक की अवधि समाप्त होने पर वो या तो अपनी वर्तमान बाइक को नए रॉयल एनफील्ड मॉडल से बदल सकते हैं या वो इसे वापस भी कर सकते हैं. ग्राहक चाहे तो बाइक अपने पास रख भी सकते हैं. अभी तक बायबैक कार्यक्रम केवल 12 शहरों में शुरू किया गया है, जिनमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं.