RIL Layoffs: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने नौकरियों में की 11 फीसदी की कटौती, 42000 कर्मचारी हुए प्रभावित

कंपनी ने अपनी नई वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

RIL Layoffs: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने नौकरियों में की 11 फीसदी की कटौती, 42000 कर्मचारी हुए प्रभावित

RIL Layoffs in FY24: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक बार फिर बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है. इस बार कंपनी ने 42,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है. कंपनी ने अपनी नई वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए भर्ती की संख्या में भी एक तिहाई से अधिक की कटौती की गई है.

क्यों हुआ ले-ऑफ?

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी RIL ने FY24 में 11 फीसद कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कहना है कि लागत प्रबंधन यानी कॉस्ट मैनेजमेंट और रिक्रूटमेंट रिडक्शन पॉलिसी (Cost management and recruitment reduction policy) के तहत यह फैसला लिया गया है. दरअसल, कंपनी अब अपनी नई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें रिटेल बिजनेस पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

रिटेल सेक्टर में कटौती

गौरतलब है कि कंपनी ने ज्यादातर छंटनी रिटेल सेक्टर में की है क्योंकि रिटेल सेक्टर में स्टोर से कोई खास मुनाफा नहीं हो रहा है और इसलिए स्टोर भी बंद किए जा रहे हैं. इसलिए कंपनी रिटेल सेक्टर में ऑनलाइन बिजनेस पर फोकस कर रही है. वित्त वर्ष 2023 में रिटेल सेक्टर के कर्मचारियों की संख्या RIL के कुल कर्मचारियों की संख्या का लगभग 60 फीसद था. FY23 में रिटेल सेक्टर के कर्मचारियों की संख्या 245,000 थी जो FY24 में 207,000 रह गई.

कर्मचारियों की घट रही संख्या

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL में कर्मचारियों की संख्या FY23 में 389,000 थी जो FY24 में घट कर 347,000 रह गई. Jio में भी कर्मचारियों की संख्या FY23 में 95,000 से कम होकर कर FY24 में 90,000 रह गई है. कंपनी के नए वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, नई भर्तियों की संख्या भी एक तिहाई से अधिक घटकर 170,000 हो गई. हालांकि, कंपनी ने कहा कि FY23 की तुलना में वोलेंटरी सेपरेशन FY24 में कम हुए हैं.

Published - June 8, 2024, 01:11 IST