फरवरी के रिटेल इंफ्लेशन में मामूली नरमी, 30% बढ़ गई सब्जियों की महंगाई

देश का औद्योगिक उत्‍पादन (IIP) जनवरी में 3.8 फीसदी रहा और इसमें कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया.

retail inflation

CPI Inflation

CPI Inflation

फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मासिक आधार पर मामूली नरमी आई है. जनवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.10 फीसदी थी जो फरवरी में मामूली कमी के साथ 5.09 फीसदी पर आ गई. खाद्य महंगाई में भी जनवरी के मुकाबले फरवरी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, यह 8.3 फीसदी से बढ़ कर 8.66 फीसदी के स्‍तर पर आ गया. फरवरी की खुदरा महंगार्द दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्‍यावधि के लक्ष्‍य 4 फीसदी से अब भी ज्‍यादा है.

फरवरी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महंगाई दर की बात करें तो यह क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.66 फीसदी रही. सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर 30.25 फीसदी रही जो जनवरी के 27.03 फीसदी से अधिक है. हालांकि, फ्यूल और बिजली की महंगाई दर में जनवरी के मुकाबले फरवरी में कमी देखी गई.

क्‍या कहते हैं IIP के आंकड़े

देश का औद्योगिक उत्‍पादन (IIP) जनवरी में 3.8 फीसदी रहा और इसमें कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया क्‍योंकि दिसंबर में इसका अस्‍थाई आंकड़ा 3.8 फीसदी ही था. हालांकि, मंगलवार को मिनिस्‍ट्री ऑफ स्‍टैटिसटिक्‍स एंड प्रोग्राम इंप्‍लीमेंटेशन (MoSPI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 के IIP Data को संशोधित कर 4.2 फीसदी किया गया है.

महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी की मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा था. मौद्रिक नीति कमेटी ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को 5.4 फीसदी पर अपरिपर्तित रखा था. रिजर्व बैंक ने यह अनुमान भी जताया था कि 31 मार्च को समाप्‍त होने वाली तिमाही में महंगाई दर 5 फीसदी रहेगी.

Published - March 12, 2024, 06:09 IST