RIL Q4 Result: रिलायंस को चौथी तिमाही में 18,951 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी को सालाना आधार पर रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है

RIL Q4 Result: रिलायंस को चौथी तिमाही में 18,951 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

Reliance Q4 results : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कंपनी के तिमाही नतीजों की जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को सालाना आधार पर रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. वहीं मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा. कंपनी के तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने से जबरदस्‍त फायदा हुआ है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपए यानी 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपए यानी 28.52 रुपए प्रति शेयर था. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ अधिक रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 17,265 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने की बंपर कंपाई

नतीजों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. इस दौरान कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपए था. रिलायंस के मुख्य कारोबार तेल एवं पेट्रोकेमिकल ने सालाना और तिमाही दोनों आधार पर वृद्धि दर्ज की, जबकि ग्राहकों में कमी आने के बावजूद नए स्टोर खुलने से रिटेल कारोबार में भी फायदा हुआ है. इसके अलावा दूरसंचार कारोबार में ग्राहक एवं डेटा ट्रैफिक बढ़ने से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का तिमाही एबिटा (कर पूर्व आय) सालाना आधार पर 14.3 प्रतिशत बढ़कर 47,150 करोड़ रुपए हो गया है.

किस सेगमेंट में कितना हुआ फायदा?

कंपनी के तेल रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार का तिमाही राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एबिटा आय तीन प्रतिशत बढ़कर 16,777 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं रिलायंस जियो का उपभोक्ता आधार मार्च तिमाही में बढ़कर 48.18 करोड़ हो गया. इस दौरान कंपनी का प्रति ग्राहक राजस्व 181.7 रुपए पर स्थिर रहा. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपए हो गया. वहीं खुदरा कारोबार से कंपनी का लाभ 11.7 प्रतिशत बढ़कर 2,698 करोड़ रुपए हो गया, जबकि इसके खुदरा स्टोर की संख्या 18,774 से बढ़कर 18,836 हो गई है.

Published - April 23, 2024, 10:34 IST