Jio ने इस सेग्‍मेंट में भी मचा दिया धमाल, 3 महीने में 63% बढ़ गई बिक्री

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में फीचर फोन का मार्केट 5% बढ़कर 20 मिलियन यूनिट हो गया है

Jio ने इस सेग्‍मेंट में भी मचा दिया धमाल, 3 महीने में 63% बढ़ गई बिक्री

टेलीकॉम इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज रिलायंस जियो का दबदबा फीचर फोन में भी देखने को मिल रहा है.
ब्रोकरेज सीएलएसए की रिपोर्ट के मुताबिक देश में फीचर फोन मार्केट में तेजी देखने को मिली है. रिलायंस जियो भारत 4जी बेसिक फोन की धमाकेदार बिक्री से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में फीचर फोन का मार्केट 5% बढ़कर 20 मिलियन यूनिट हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फीचर फोन सेगमेंट में 4जी हैंडसेट की शिपमेंट पिछले तीन महीने की अवधि से 63% बढ़कर 8.2 मिलियन हो गई है, इसमें जियो की बड़ी हिस्‍सेदारी है.

रिलायंस के Jio भारत ने पिछले साल जुलाई में 999 रुपए में 4जी फोन लॉन्‍च किए थे. विश्लेषकों और मार्केट ट्रैकर्स के अनुसार जियो के इस कदम ने फीचर फोन सेगमेंट को बढ़ावा दिया, खासतौर पर 2023 के सेकेंड हाफ में इसमें ग्रोथ देखने को मिली. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने अपने हालिया निष्कर्षों में कहा कि सैमसंग फीचर फोन सेगमेंट से बाहर हो गया, लेकिन ट्रांज़ियन आगे रहा, उसके बाद लावा ने अपनी जगह बनाई. वहीं जियो फाेन ने 2023 की दूसरी छमाही की वृद्धि में जबरदस्‍त योगदान दिया.

जियो भारत की मांग में हुआ इजाफा

विश्लेषकों का मानना है कि जियोभारत की मांग में इजाफा हुआ है. यही वजह है कि जियो के मोबाइल यूजर्स तेजी से बढ़े हैं, लेकिन यह वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) की सपाट वृद्धि का संकेत दे रहे हैं. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के मुताबिक Jio का तीसरी तिमाही का ARPU 181.70 रुपए पर स्थिर था, जिसका श्रेय Jioभारत फोन अपनाने की वजह से कम ARPU और 4G टॉप-अप डेटा पैक को खत्म करने वाले मुफ्त 5G डेटा को दिया जा सकता है. सीएलएसए ने कहा कि भारतीय मोबाइल हैंडसेट शिपमेंट में 65% स्मार्टफोन थे, जबकि दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत अंक क्यूओक्यू और सालाना आधार पर 5 प्रतिशत अंक कम हुई है.

Published - February 22, 2024, 12:29 IST