जियो लॉन्‍च करेगा सबसे सस्‍ता 5G स्मार्टफोन, ये अमेरिकी कंपनी देगी साथ

जियो अमेरिकी चिप कंपनी Qualcomm के साथ मिलकर ये फोन लॉन्‍च करेगी. फोन को किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा

जियो लॉन्‍च करेगा सबसे सस्‍ता 5G स्मार्टफोन, ये अमेरिकी कंपनी देगी साथ

देश में 5जी नेटवर्क का विस्‍तार करते हुए रिलायंस जियो ने एक कदम और बढ़ाया है. इसके तहत कंपनी देश में सबसे सस्‍ता 5G स्मार्टफोन लाने वाली है. जियो अमेरिकी चिप कंपनी Qualcomm के साथ मिलकर ये फोन लॉन्‍च करेगी. इस फोन को किफायती प्राइस रेंज में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 99 डॉलर यानी लगभग 8,200 रुपए होगी. इस लो-कॉस्ट-5जी हैंडसेट को 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

रिलायंस जियो देश के हर हिस्से में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार कर रही है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनी का प्लान 2G और 3G यूजर्स को 5जी की तरफ शिफ्ट करना है. इसके लिए जियो ने प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm के साथ हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर नया किफायती 5जी फोन बनाएंगे. Qualcomm प्रमुख तौर पर चिपसेट बनाने के लिए जानी जाती है. हालांकि अब ये कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में भी अपने कदम रखेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम और जियो का यह अपकमिंग फोन एंट्री लेवल फोन होगा, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 5 जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाएगा. फोन को विकसित करने और लॉन्च करने के लिए क्वालकॉम भारत के शीर्ष दूरसंचार ऑपरेटर, रिलायंस जियो और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ भी काम कर रहा है.

क्‍या होगी मोबाइल की खासियत?

क्वालकॉम के अधिकारियों का कहना है कि यह 5G स्मार्टफोन डिवाइस, 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर को सपोर्ट करेगा, जो Jio वर्तमान में पेश कर रहा है. 5G स्मार्टफोन SA-2Rx क्षमता का उपयोग करेगा. इसमें कम लागत वाले बेहतर प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा, जिससे फोन की लागत कम हो जाएगी. ये 5G नेटवर्क पर गीगाबिट गति देने में सक्षम होगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि नए चिपसेट के साथ कंपनी किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे उपभोक्ताओं को बेहतर 5जी अनुभव देना चाहते हैं. यह प्रोडक्‍ट भारत से प्रेरित है. कंपनी 4जी और 5जी के बीच ट्रांजिशन पर काफी ध्यान दे रही है, जिससे उपभोक्‍ताओं को दिक्‍कत न हो.

Published - February 28, 2024, 01:55 IST