विदेश यात्रा के दौरान अक्सर दूसरे देश के सिम ठीक से काम नहीं करते है या अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक काफी महंगे होते हैं. ऐसे में ज्यादातर ग्राहक लोकल सिम लेना ही पसंद करते हैं. मगर ग्राहकों की इसी दिक्कत को दूर करने के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अमेरिका और यूएई के लिए नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया है. इतना ही नहीं इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी दरों में भी 60% से अधिक की कटौती की गई है. इसका मकसद काम और हॉलीडे के लिए वैश्विक हवाई यात्रा में हुई वृद्धि का लाभ उठाना है.
क्या होगी प्लान की कीमत?
टेलीकॉम मार्केट लीडर जियो ने 2,799 रुपए की कीमत वाला वार्षिक आईआर प्लान भी लॉन्च किया है, जो 51 प्रमुख देशों में लागू है. वहीं यूएस में आईआर पैक की कीमत 1,555 रुपए, 2,555 रुपए और 3,455 रुपए में है. ये 10/21/30 दिन की वैधता मिलेगी. जियो इन पैक्स पर 7 से 25 जीबी डेटा, 100 टेक्स्ट मैसेज और 250 मिनट तक वॉयस कॉल की पेशकश कर रहा है. इनकमिंग कॉल में VoWiFi (वॉयस ओवर वाईफाई) कॉलिंग शामिल है. यूएस पैक मेक्सिको और यूएस वर्जिन द्वीप समूह में भी मान्य है. यूएई के लिए जियो के नए आईआर पैक की कीमत 898 रुपए, 1,598 रुपए और 2,998 रुपए है, इसमें 7/14/21 दिन की वैधता मिलेगी. टेलीकॉम कंपनी इन प्लान्स पर 1 जीबी से 7 जीबी डेटा के साथ 100 टेक्स्ट मैसेज और अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस मैसेज की पेशकश कर रही है.
विमान में भी काम आएगा पैक
आईआर योजनाओं पर कई इनकमिंग/आउटगोइंग वॉयस मिनट होते हैं. Jio इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी पैक भी दे रहा है, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की होगी. यह सेवा एयरोमोबाइल एयरक्राफ्ट रोमिंग नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी. जिसमें विमान के ज़मीन से 20,000 फीट ऊपर होने पर सैटेलाइट सिस्टम का उपयोग करता है. यह सेवा 22 एयरलाइनों पर उपलब्ध है. इस पैक की कीमत 195 रुपए से शुरू है, पहले इसकी कीमत 499 रुपए थी. इसमें आपको 250 एमबी डेटा, 100 वॉयस मिनट और 100 टेक्स्ट करने की सुविधा मिलेगी.
एयरटेल को हुआ फायदा
हाल ही में, एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा था कि कंपनी की वैश्विक रोमिंग सेवाओं की मजबूत पकड़ ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में टेलीकॉम कंपनी की एआरपीयू वृद्धि में योगदान दिया है. ऐसे में जियो ने अपनी ओर से मुफ्त इन-फ्लाइट लाभ के साथ नए वॉयस और डेटा प्लान लॉन्च किए हैं. ये आईआर प्लान चार वेरिएंट में आते हैं. उड़ान के दौरान मुफ्त लाभों में 100 वॉयस मिनट, 100 टेक्स्ट संदेश और 250 एमबी डेटा शामिल हैं.