रेखा झुनझुनवाला ने मुंबई के इस इलाके में खरीदे 12 आलीशान अपार्टमेंट

दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल के वॉकेश्वर रोड पर रेखा झुनझुनवाला ने 156 करोड़ रुपये में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 12 से ज्यादा अपार्टमेंट खरीदे हैं.

रेखा झुनझुनवाला ने मुंबई के इस इलाके में खरीदे 12 आलीशान अपार्टमेंट

Rekha Jhunjhunwala: दिवंगत निवेशक और बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मुंबई में एक दर्जन से ज्यादा अपार्टमेंट खरीदे हैं. दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल के वॉकेश्वर रोड पर रेखा झुनझुनवाला ने 156 करोड़ रुपये में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 12 से ज्यादा अपार्टमेंट खरीदे हैं. ये अपार्टमेंट उनके आवास ‘रेयर विला’ के बगल में स्थित है. ऐसा माना जा रहा है कि झुनझुनवाला परिवार के इस खरीद के बाद इस क्षेत्र की वैल्यू फिर से बढ़ने लगेगी.

26,119 वर्ग फुट के 12 अपार्टमेंट खरीदे

वलकेरेश्वर और मालाबार हिल कुछ समय पहले मुंबई के सबसे महंगे इलाके में शामिल था. लेकिन कुछ समय बाद, लग्जरी और प्रीमियम अपार्टमेंट बन जाने के बाद इसकी कीमत कम हो गईं, लेकिन अब भी यह इलाका मुंबई के सबसे महंगे क्षेत्रों में एक है. इस पुराने रॉकसाइड अपार्टमेंट में एक बार फिर लोग रहना शुरू कर सकते हैं. इसमें एक अपार्टमेंट का औसत क्षेत्रफल 2100 वर्ग फुट है. 12 अपार्टमेंट होने के चलते इसका कुल क्षेत्र 26,119 वर्ग फुट के करीब है. झुनझुनवाला के परिवार ने इस इमारत को खरीदने के लिए 9.02 करोड़ रुपये से अधिक के स्टाम्प चार्ज दिए हैं. इस इमारत को धीरे-धीरे खरीदा गया है. इसकी अंतिम खरीद 15 मार्च को तीसरी मंजिल पर 1,666 वर्ग फुट का अपार्टमेंट के रूप में की गई थी.

रेखा झुनझुनवाला शेयर बाजार में रहती हैं एक्टिव

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार में मजबूत पकड़ थी. बाजार के बड़े निवेशकों की नजर भी उनके पोर्टफोलियों पर बनी रहती थी. कई निवेशक बस उनके पोर्टफोलियो के हिसाब से निवेश करते थे. यानी उन्हें राकेश झुनझुनवाला के निवेश पर बहुत ज्यादा भरोसा था. लेकिन राकेश झुनझुनवाला का अगस्त 2022 में अचानक निधन हो गया था. उनके मौत के बाद, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार में काफी एक्टिव रहती हैं. बिगबुल के पसंदीदा कंपनियों में भी रेखा झुनझुनवाला के शेयर्स हैं. कुछ समय पहले ही रेखा झुनझुनवाला की कंपनी किन्नटिस्टो एलएलपी ने 740 करोड़ रुपये का कमर्शियल एरिया खरीदा है.

Published - March 24, 2024, 01:23 IST