कमर्शियल फ्लाइट शुरू करेगी रीजनल एयरलाइन Fly91

एयरलाइन को छह मार्च को विमानन नियामक डीजीसीए ने लाइसेंस दिया था.

कमर्शियल फ्लाइट शुरू करेगी रीजनल एयरलाइन Fly91

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 ने कहा है कि वह 18 मार्च से वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी. इसमें गोवा को बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ानें शामिल हैं. इसके अलावा एयरलाइन बेंगलुरु और हैदराबाद से सिंधुदुर्ग के लिए उड़ानें भी संचालित करेगी.

फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोज चाको ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन अप्रैल से लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना भी बना रही है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फ्लाई91 की प्रतीकात्मक उड़ान का उद्घाटन किया.

एयरलाइन को छह मार्च को विमानन नियामक डीजीसीए ने लाइसेंस दिया था. चाको ने मोपा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि फ्लाई91 के पास छह महीनों में कुल छह एटीआर 72-600 विमान होंगे. फिलहाल इसके बेड़े में दो विमान हैं.

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में फ्लाई91 की योजना लगभग 35 विमानों को बेड़े में शामिल करने और 50 शहरों को जोड़ने की है.जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एयरलाइन टियर-2 और टियर-3 शहरों में हवाई संपर्क बढ़ाना चाहती है.

चाको ने कहा कि एयरलाइन अच्छी तरह से पूंजीकृत है और वर्तमान में इसमें लगभग 200 कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नए विमान के लिए फ्लाई91 में 25 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक नए स्टेशन के लिए लगभग 20 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.

Published - March 12, 2024, 03:59 IST