भारत के निर्यात में रिकॉर्ड तेजी, रोजगार भी 18 साल के टॉप लेवल पर

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लागत में इजाफा होने के कारण सर्विस चार्जेज में बढ़ोतरी हुई है.

भारत के निर्यात में रिकॉर्ड तेजी, रोजगार भी 18 साल के टॉप लेवल पर

PMI data: भारत में रोजगार और निर्यात में मई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दिख रही है. 18 साल में भारत में रोजगार सबसे ज्यादा बढ़ी है. जुलाई 2010 के बाद से निजी क्षेत्र के उत्पादन में तीसरी सबसे मजबूत स्थिति दिख रही है जबकि रोजगार में 2006 के बाद सबसे बड़ी बढ़त दिख रही है. एचएसबीसी परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

HSBC ने गुरुवार को परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI) के आंकड़े जारी किये. एचएसबीसी के मई के सर्वे में सामने आया है कि देश में इस महीने निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में भी बड़ी तेजी दिख रही है. इससे साफ है कि मार्केट में बिजनेस के विकल्प खुले हुए हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लागत में इजाफा होने के कारण सर्विस चार्जेज में बढ़ोतरी हुई है.

2010 के बाद तीसरी सबसे तेज बढ़त

एसएंडपी ग्लोबल के इस पीएमआई के आंकड़ों के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर में जुलाई 2010 के बाद तीसरी सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है. मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री और सेल्स में भी तेजी बनी हुई है. इस आंकड़े के अनुसार, इस बार सर्विस सेक्टर की अर्थव्यवस्था में ज्यादा बढ़त हुई है.

14 वर्षों में हुई सबसे तेज बढ़ोतरी

एचएसबीसी के इस सर्वे में बताया गया कि मई में हेडलाइन एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स (मैन्यूफैक्चरिंग एंड सर्विस सेक्टर के जॉइंट प्रोडक्शन को मासिक आधार पर दर्शाता है) बढ़कर 61.7 हो गया, जो अप्रैल में ये 61.5 था. गौरतलब है कि यह पिछले 14 वर्षों में हुई सबसे तेज बढ़ोतरी है.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि में नए काम आने से और मजबूत डिमांड से रोजगार में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ही सेक्टरों से निर्यात में सितंबर 2014 के बाद सबसे तेज बढ़ोतरी देखी गई है.

Published - May 24, 2024, 11:09 IST