चुनावी नतीजों के आने से पहले ही सरकार को बड़ा फायदा हो गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सरकार को 2,10,874 करोड़ रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इससे सरकार को बड़ा फायदा होगा. आरबीआई के बोर्ड ऑफ मेंबर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 2 लाख करोड़ से ज्यादा सरप्लस देने की मंजूरी दी है. आरबीआई ने इसकी जानकारी दी है.
नई सरकार के गठन से पहले ही आरबीआई ने एक बड़ा तोहफा दिया है. बैंक नियामक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार को 2 लाख करोड़ से ज्यादा डिविडेंड दिया जा रहा है. सरकार को उम्मीद थी कि केंद्रीय बैंक इस बार सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए तक का डिविडेंड दे सकता है. लेकिन आरबीआई सरकार को उसकी उम्मीदों से दोगुनी रकम दे रही है. यानी नई सरकार बनने के पहले ही आरबीआई ने सरकारी खजाने को भर दिया है.
आरबीआई के इस बड़े कदम से निश्चित ही वित्त वर्ष 2024-25 सरकारी खजाने के लिए शानदार साबित होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यानी आरबीआई के इस कदम से नई सरकार को कई मामले में फायदा होगा. बजट से लेकर नई योजनाओं के लिए सरकार के खजाने में एक मोटी रकम पहले से मिलेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में सरकारी खजाने को 87,400 करोड़ रुपये दिए. इस बार भी कई रिपोर्ट्स में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल भी डिविडेंड से मिलने वाली रकम पहले की तरह बजट अनुमान से ज्यादा रह सकती है, और यही हुआ भी है. आरबीआई के इस ऐलान से सरकार को एक बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी.