सिर्फ एक स्मॉल फाइनेंस बैंक को मिलेगा RBI से यूनिवर्सल लाइसेंस!

यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए जरूरी शर्तो को पूरा करने वाले स्‍मॉल फाइनेंस बैंक से केंद्रीय बैंक ने आवेदन मंगाए हैं

सिर्फ एक स्मॉल फाइनेंस बैंक को मिलेगा RBI से यूनिवर्सल लाइसेंस!

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग के लाइसेंस के नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत स्मॉल फाइनेंस बैंक यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसकी पात्रता देखते हुए लगता है कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को ही यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस मिल सकता है. इस समय देश में 11 स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं.

आरबीआई ने बदले नियम 

स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों को (SFB) को यूनिवर्सल बैंक में तब्‍दील होने के लिए आरबीआई की ओर से जारी कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इस सिलसिले में केंद्रीय बैंक ने एक डिटेल गाइडलाइन जारी की है. जिसमें छोटे वित्त बैंकों की न्‍यूनतम शुद्ध संपत्ति समेत अन्‍य जरूरी मानक शामिल हैं. इन चीजों पर खरा उतरने वाले स्‍मॉल फाइनेंस बैंक से केंद्रीय बैंक ने आवेदन मंगाए हैं. जल्‍द ही उन्‍हें लाइसेंस जारी किया जाएगा.

क्‍या है आरबीआई की शर्तें?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक छोटे वित्त बैंकों की पिछली तिमाही के अंत में न्यूनतम शुद्ध संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए होनी चाहिए. साथ ही ये निर्धारित सीआरएआर आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए. इसके अलावा SFB को कम से कम पांच साल की अवधि के लिए अपना प्रदर्शन रिकॉर्ड संतोषजनक दिखाना होगा. वहीं बैंक के शेयरों को किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज में लिस्‍ट किया जाना चाहिए. स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3 प्रतिशत या उससे कम और पिछले दो वित्तीय वर्षों में शुद्ध एनपीए 1 प्रतिशत या उससे कम होना चाहिए.

‘ऑन-टैप’ लाइसेंसिंग के लिए दिए निर्देश

आरबीआई ने इससे पहले 5 दिसंबर, 2019 को निजी क्षेत्र में एसएफबी के ‘ऑन-टैप’ लाइसेंसिंग के लिए दिशानिर्देश” जारी किए थे. जिसमें बतया गया कि कैसे छोटे वित्‍त बैंक यूनिवर्सल बैंक बन सकते हैं. ये निर्देश बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 (1) के तहत जारी किए गए हैं.

एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की बन सकती है बात

एक्सचेंज डेटा के अनुसार यूनिवर्सल बैंक बनने की रेस में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे है. 10 जुलाई, 2017 को इसका स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्‍ट हुआ था. मार्च 2024 के अंत में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्टैंडअलोन नेटवर्थ 12,560 करोड़ रुपए थी. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर के बाद, यह 14,981 करोड़ रुपए हो गई. बैंक की नेटवर्थ आरबीआई के दिशानिर्देशों की आवश्यकता से अधिक है. पिछले तीन वित्तीय वर्षों में बैंक का सकल एनपीए वित्त वर्ष 2024 में 1.67 प्रतिशत, वित्त वर्ष 23 में 1.66 प्रतिशत और वित्त वर्ष 22 में 1.98 प्रतिशत रहा. जबकि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ 12.69 प्रतिशत गिरकर 370.74 करोड़ रुपए हो गया.

Published - April 27, 2024, 10:27 IST