बैंकों में जमा बिना दावे की राशि को खोजने और क्लेम करने में लोगों की मदद के लिए बनाए गए उद्गम पोर्टल से अब कुल 30 बैंक जुड़ गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख बैंकों को इस प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है. इसकी एक सूची जारी की गई है. इस पोर्टल की मदद से जनता को दावा न की गई जमा राशि की खोज करने में मदद मिलेगी.
आरबीआई ने अगस्त 2023 में लोगों को एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी लावारिस जमा राशि को खोजने और दावा करने में मदद करने के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM लॉन्च किया था. शुरुआत में इसमें सात बैंकों को शामिल किया गया था. इनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया और सिटीबैंक शामिल थे. आरबीआई ने लोगों को सूचित किया था कि पोर्टल पर शेष बैंकों को 15 अक्टूबर, 2023 तक चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा.
आरबीआई ने एक बयान में कहा था कि लावारिस जमाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनता को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वेब पोर्टल उपयोगकर्ताओं को उनके लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में सहायता करेगा और उन्हें जमा राशि का दावा करने या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू करने में सक्षम करेगा.दफरवरी 2023 तक लगभग 35,000 करोड़ की लावारिस जमा राशि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की ओर से आरबीआई को ट्रांसफर की गई थी. इनका संचालन10 साल या उससे अधिक समय से नहीं हो रहा था.
एसबीआई में सबसे ज्यादा है लावारिस जमा राशि
लावारिस जमाओं की सूची में एसबीआई शीर्ष पर है, यहां करीब 8,086 करोड़ रुपए की राशि पर किसी ने दावा नहीं किया है. इसके बाद पीएनबी में 5,340 करोड़ रुपए, केनरा बैंक में 4,558 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3,904 करोड़ रुपए लावारिस जमा हैं. नियम के मुताबिक किसी बैंक में 10 वर्षों तक दावा न किए गए जमा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बनाए गए ‘जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता’ (DEA) फंड में स्थानांतरित कर दिया जाता है. अभी तक इसमें करीब 90 फीसद रकम पर किसी ने दावा नहीं किया है.
UDGAM पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची
1. भारतीय स्टेट बैंक
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
4. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
5. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
6. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
7. सिटीबैंक एन.ए.
8. केनरा बैंक
9. बैंक ऑफ इंडिया
10. बैंक ऑफ बड़ौदा
11. इंडियन बैंक
12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
13. एचडीएफसी बैंक
14. फेडरल बैंक
15. कोटक महिंद्रा बैंक
16. आईसीआईसीआई बैंक
17. यूको बैंक
18. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
19. आईडीबीआई बैंक
20. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
21. पंजाब एंड सिंध बैंक
22. एक्सिस बैंक लिमिटेड
23. इंडियन ओवरसीज बैंक
24. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
25. एचएसबीसी लिमिटेड
26. कर्नाटक बैंक लिमिटेड
27. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
28. सारस्वत सहकारी बैंक
29. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
30. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड