जनवरी में होगी बरसात की भरपाई! न्यूनतम तापमान ज्यादा संभव

मौसम विभाग ने तापमान को लेकर जो अनुमान लगाया है उसकी वजह से रबी की फसलों को लेकर कुछ आशंका बढ़ गई है.

जनवरी में होगी बरसात की भरपाई! न्यूनतम तापमान ज्यादा संभव

पोस्ट मानसून सीजन के दौरान देश में सामान्य से कम बरसात की भरपाई जनवरी के दौरान हो सकती है. मौसम विभाग ने जनवरी के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक जनवरी के दौरान देशभर में सामान्य के मुकाबले ज्यादा बरसात हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने तापमान को लेकर जो अनुमान लगाया है उसकी वजह से रबी की फसलों को लेकर कुछ आशंका बढ़ गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सामान्य के मुकाबले अधिक बरसात हो सकती है, इन सभी राज्यों में सामान्य के मुकाबले 22 फीसद अधिक बरसात का अनुमान लगाया गया है, देश के बाकी हिस्सों में जनवरी के दौरान सामान्य के मुकाबले 18 फीसद अधिक बरसात का अनुमान है. हालांकि इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य के मुकाबले कम बरसात भी हो सकती है.

पोस्ट मानसून सीजन यानी अक्टूबर से दिसंबर के दौरान देशभर में औसत के मुकाबले 9 फीसद बरसात हुई है, इस दौरान देश में औसतन 110.9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. अक्टूबर से दिसंबर में हुई इस कम बरसात की भरपाई जनवरी में होने की संभावना जताई जा रही है और इसका फायदा रबी फसलों की खेती को हो सकता है. मौसम अगर फसल के अनुकूल रहा तो खेती घटने के बावजूद रबी की पैदावार को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 29 दिसंबर तक देशभर में रबी फसलों का रकबा 16 लाख हेक्टेयर से ज्यादा पिछड़ा हुआ है और करीब 630 लाख हेक्टेयर में खेती दर्ज की गई है.

हालांकि रबी फसलों के लिए तापमान का कम होना भी जरूरी है और तापमान को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी कहती है कि उत्तर भारत को छोड़ देश के अधिकतर हिस्सों में जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले ज्यादा रह सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले कम रहने का अनुमान भी लगाया गया है.

Published - January 2, 2024, 08:01 IST