81.5 करोड़ भारतीयों की निजता खतरे में! आधार और पासपोर्ट डाटा हुआ लीक

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तहत व्यक्ति का नाम, फोन नंबर, पता, आधार और पासपोर्ट संबंधी जानकारी को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की गई.

81.5 करोड़ भारतीयों की निजता खतरे में! आधार और पासपोर्ट डाटा हुआ लीक

Aadhaar Data Leak: देश के करोड़ों आधारकार्ड धारकों के लिए यह खबर परेशान करने वाली है. अमेरिका की कंपनी रिसिक्योरिटी ने दावा किया है कि करीब 81.5 करोड़ भारतीयों का आधार और पासपोर्ट की जानकारी डार्क वेब पर लीक हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तहत व्यक्ति का नाम, फोन नंबर, पता, आधार और पासपोर्ट संबंधी जानकारी को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की गई. यानी भारतीयों का निजता खतरे में है.

भारतीयों का डाटा हुआ लीक!

अमेरिकी फर्म ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 9 अक्टूबर को एक शख्स ‘pwn0001’ ने ब्रीच फोरम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने 81.5 करोड़ भारतीयों के आधार और पासपोर्ट के रिकॉर्ड तक पहुँचने के साथ ही इसे बेचने की बात भी कही है. रिसिक्योरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने आधार और पासपोर्ट से जुड़ी इन जान​कारियों को 80 हजार डॉलर में बेचने की पेशकश भी की थी. बिजनेस स्टैडर्ड की खबर के अनुसार, इंडियन कॉउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से यह डाटा लीक हो सकता है. हालांकि, ICMR ने अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं ​दिया है. रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि सीबीआई pwn0001 के द्वारा खोजे गए इस डाटा लीक की जांच कर रही है.

हैकर्स का बड़ा दावा

हैकर ने दावा किया है कि भारत का सबसे बड़ा डेटा लीक हैकर्स ने 80 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का प्राइवेट डेटा लीक कर दिया है. लीक हुए डेटा में नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर और उम्र की जानकारी है. हालांकि हैकर के इस दावे पर अभी तक सरकार का कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में Lucius नामक शख्स ने ब्रीच फोरम पर 1.8 टेराबाइट डाटा को बेचने की पेशकश की थी. इससे पहले भी डेटा लीक का मामला सामने आया था. जून में सरकार ने CoWin वेबसाइट से वीवीआईपी समेत टीकाकरण वाले नागरिकों का व्यक्तिगत डेटा कथित तौर पर टेलीग्राम मैसेंजर चैनल के माध्यम से लीक होने के बाद जांच शुरू की थी.

Published - October 31, 2023, 04:02 IST