PM Modi Unveiled 90 rupee coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में 90 रुपए का खास सिक्का (Rs 90 Coin) जारी किया है. समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और आरबीआई के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
RBI at 90: सिक्के की विशेषता
वित्त मंत्रालय ने RBI की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष 90 रुपये के सिक्के से पर्दा हटाया है. यह सिक्का 99.99% शुद्ध चांदी से बना है. इसका वजन लगभग 40 ग्राम है. यह खास सिक्का, नौ दशकों के आरबीआई के समृद्ध इतिहास और उपलब्धियों का प्रतीक है.
सिक्के में क्या-क्या शामिल
सिक्के के बीच में RBI का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह – ताड़ का पेड़ और बाघ है. सिक्के पर “RBI@90” है, जो संस्थान की स्थायी विरासत और भारत की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखने में भूमिका का प्रतिनिधित्व करता है. यह भारत की सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक, अशोक स्तंभ के सिंह शीर्ष को प्रदर्शित करता है, जिसके नीचे राष्ट्रीय आदर्श वाक्य “सत्यमेव जयते” (सत्य की ही जीत होती है) देवनागरी लिपि में लिखे हैं.
RBI का इतिहास
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) देश के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिशों पर आधारित थी. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का द्वितीय) द्वारा शासित, बैंक ने आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल 1935 को अपना परिचालन शुरू किया था.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप