PM Modi ने बताई कितनी है उनकी कुल संपत्ति? फोन नंबर और इमेल भी किया शेयर

PM Modi Net Worth: पीएम ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल आय और संपत्ति की जानकारी दी है

PM Modi ने बताई कितनी है उनकी कुल संपत्ति? फोन नंबर और इमेल भी किया शेयर

PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 14, मई को वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान पीएम ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल आय और संपत्ति की जानकारी दी है. पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, इस हलफनामे में उन्होंने अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी भी शेयर किया है.

पीएम मोदी ने हलफनामे में दी बड़ी जानकारी

देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है. लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय चुनावी हलफनामे में कुल आय और संपत्ति और शिक्षा की जानकारी देना अनिवार्य होता है. पीएम मोदी ने भी अपने चुनावी हलफनामे में अपनी आय और संपत्ति और शिक्षा की जानकरी दी है. पीएम मोदी ने बताया है कि उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स पूरा किया.

पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति?

पीएम मोदी ने बताया कि उनके पास 53,000 रुपये नकद, एसबीआई में 2.85 करोड़ की फिक्स्ड डिपाजिट समेत कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है. हलफनामे में पीएम मोदी ने यह भी बताया है कि उनकी संपत्ति वित्त वर्ष 2018-19 के 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है.

पांच साल में इतनी बढ़ी पीएम की संपत्ति

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पीएम मोदी की तरफ से दिए गए चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, पांच सालों में उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. पीएम मोदी ने 2014 में 1.66 करोड़ रुपये और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2.51 करोड़ रुपये कुल संपत्ति बताई थी. जबकि 2024 में उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है. यानी 2014 से अब तक उनकी संपत्ति में दोगुने से थोड़ा कम इजाफा हुआ है.

कहां से आई इतनी संपत्ति?

पीएम मोदी ने बताया कि ये संपत्ति उनके सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज से एकत्रित हुई है. पीएम ने कहा कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है. और न ही उनके ऊपर कोई केस है. पीएम ने अपने हलफनामे में बताया कि साल 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 थी, जबकि 2019-20 में उनकी आय 17,20,760, साल 2020-21 में 17,07, 930 और साल 2021-22 में 15,41,870 थी. जबकि 2022-23 में उनकी आय 23,56,080 रुपये है.

Published - May 14, 2024, 08:05 IST