पीएम मोदी ने किया भारत मार्ट का शिलान्यास, किसे होगा फायदा

यह एक भंडारण सुविधा है जो भारतीय कंपनियों को दुबई में व्यापार करना आसान बनाएगी.

पीएम मोदी ने किया भारत मार्ट का शिलान्यास, किसे होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में भारत मार्ट की आधारशिला रखी है. इससे भारतीय उत्पादों को UAE में बढ़ावा मिलेगा. यह एक वेयरहाउस फैसिलिटी है जिससे देश से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. 2025 तक इसके शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस सुविधा से इससे भारतीय MSME अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंच पाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भारत मार्ट की शुरूआत की है.

किसके लिए यह सुविधा

भारत मार्ट भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को खाड़ी, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंचाएगा साथ ही निर्यात को बढ़ावा देगा. यह एक भंडारण सुविधा है जो भारतीय कंपनियों को दुबई में व्यापार करना आसान बनाएगी. चीन के ड्रैगन मार्ट की तरह भारत मार्ट पर भी भारतीय निर्यात एक ही छत के नीचे अलग-अलग तरह प्रकार के उत्पाद पेश कर पाएंगी.

कौन करेगा निर्माण

भारत मार्ट का डीपी वर्ल्ड निर्माण करेगी. भारत मार्ट के 1,00,000 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र को कवर कर सकती है. इससे वेयरहाउस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी यूनिटों के कॉम्बिनेशन जैसी अलग-अलग सुविधाएं मिलेगी. इसका मकसद आधार बनाकर संयुक्त अरब अमीरात से व्यापार बढ़ाना है. यह कॉम्प्लेक्स जेबेल अली फ्री जोन (JAFZA) में बनेगा जो डीपी वर्ल्ड की कंपनी है

Published - February 15, 2024, 05:52 IST