इस शहर में 7 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, फिर भी सबसे महंगा!

वास्तव में लॉटरी किसी शहर की खुली है तो वह है पाकिस्तान सीमा से सटा श्रीगंगानगर जिला है.

petrol diesel price

14 मार्च को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपए की राहत मिली है. सरकार ने देर शाम भाव में कटौती की घोषणा कर दी. नए रेट 15 मार्च से लागू हो गए हैं. देश में डीजल से करीब 58 लाख भारी वाहन चलते हैं जबकि पेट्रोल से करीब 6 करोड़ कार और 27 करोड़ 2-व्हीलर्स दौड़ते हैं. इन सभी वाहनों को इस कटौती का फायदा मिलेगा.

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये. इसी तरह दिल्ली में अब डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 92.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 92.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

सबसे ज्यादा राजस्थान में घटे दाम

लेकिन इस बीच असली लॉटरी तो राजस्थान के लोगों की खुली है. पूरे देश में जहां पेट्रोल डीजल 2 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं राजस्थान के लोगों को डबल बेनिफिट मिला है. यहां की सरकार ने भी तेल पर वैट घटा दिया है जिसके चलते पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल भरवा रहे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. जयपुर में पेट्रोल के रेट 108.83 रुपए लीटर से घटकर 104.88 रुपए लीटर आ गए हैं.

किस शहर की खुली लॉटरी?

लेकिन वास्तव में लॉटरी किसी शहर की खुली है तो वह है पाकिस्तान सीमा से सटा श्रीगंगानगर जिला है. इस शहर को भारत के ऐसे शहर के रूप में पहचाना जाता है जहां सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिलता है. मई 2022 से 15 मार्च के बीच यहां के लोग देश का सबसे महंगा पेट्रोल भरवा रहे थे. बीते करीब 2 साल से लोगों के लिए यहां पेट्रोल की कीमत 113 रुपए के आसपास बनी हुई थीं. लेकिन जब राहत मिली तो उसका भी सबसे ज्यादा फायदा इसी शहर को मिला. 14 और 15 मार्च के बीच श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतों में 7.13 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है जो कि देश में सबसे अधिक है. ताजा गिरावट के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत घटकर 106.26 रुपए प्रतिलीटर आ गई है. हालांकि यह कीमत भी देश भर में सबसे अधिक है.

राजस्थान के लोगों को कैसे मिला डबल बेनिफिट

आइए अब जान लेते हैं कि श्रीगंगानगर वालों को ये फायदा कैसे मिला. दरअसल केंद्र सरकार की राहत से कुछ घंटों पहले भजनलाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी की थी. चूंकि कटौती प्रतिशत में थी इसलिए शहरों में अलग अलग कीमतों की वजह से कटौती भी 1 रुपये 40 पैसे से लेकर 5 रुपये 30 पैसे के बीच हुई. वहीं, डीजल 1 रुपये 34 पैसे से लेकर चार रुपये 85 पैसे तक सस्ता हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने जब पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से घटाए तो राजस्थान के लोगों को डबल बेनिफिट मिला.

अलग-अलग जिलों के कीमतों का अंतर कम

इस बीच राज्य सरकार के एक फैसले ने भी श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर जैसे बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट को मिला. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट तो घटाया ही साथ ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल के अलग-अलग भाव का अंतर भी खत्म किया है. इस अंतर के कारण बॉर्डर वाले इलाकों में तेल के भाव और भी ज्यादा बढ़ जाते थे. लेकिन अब ताजा बदलाव के बाद पूरे राज्य में कीमतें लगभग एक समान हो गई हैं.

Published - March 15, 2024, 05:32 IST