लोगों ने दिल खोलकर खरीदे इस चाइनीज कंपनी के फोन, प्रीमियम सेगमेंट में Apple का रहा दबदबा

आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2024 की पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी

लोगों ने दिल खोलकर खरीदे इस चाइनीज कंपनी के फोन, प्रीमियम सेगमेंट में Apple का रहा दबदबा

देश में 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में 3.2 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 3.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गया. मार्केट रिसर्च कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि वॉल्‍यूम के हिसाब से चाइनीज स्मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी वीवो का वॉल्‍यूम के हिसाब से बाजार में दबदबा रहा. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ी, वॉल्‍यूम के लिहाज से इसकी बाजार हिस्‍सेदारी 16.5 फीसदी रही.

सुपर प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल सबसे आगे रही. इस सेगमेंट में 67,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन शामिल हैं. इसकी बाजार हिस्सेदारी 83 फीसदी, जबकि सैमसंग की 16 फीसदी रही. IDC की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर, वीवो ने वाई सीरीज, मिड-प्रीमियम वी सीरीज और एक्स फोल्ड 3 प्रो के जरिये विभिन्न प्राइस सेगमेंट में कई पेशकश के साथ लगातार दूसरी तिमाही में भी बढ़त जारी रखी. मोटोरोला ने विभिन्न प्राइस सेगमेंट में प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के आधार पर सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की.

वीवो के बाद शाओमी (Xiaomi) 13.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही. रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 12.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, क्योंकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.4 फीसदी की गिरावट देखी गई.

आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2024 की पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम सेगमेंट (कीमत 50,000 रुपये से 67,000 रुपये तक) में एप्पल की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 61 फीसदी हो गई है, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 21 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी हो गई.

आईडीसी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (डिवाइसेज रिसर्च) नवकेन्दर सिंह ने कहा कि एंट्री लेवल वाले प्रीमियम सेगमेंट (कीमत 6,700 रुपये से 33,500 रुपये) में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी, जबकि एंट्री-लेवल सेगमेंट ( कीमत 8200 रुपसे तक) में कम से कम इस साल चुनौती बनी रहेगी, भले ही किफायती 5G स्मार्टफोन पेश करने के प्रयास किए जा रहे हों. साथ ही, जेनएआई स्मार्टफोन का प्रचार काफी तेज रहने की उम्मीद है.

स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक ग्रोथ एंट्री-प्रीमियम सेगमेंट ने हासिल की. इसमें 16,000 रुपये से 33,500 रुपये तक की कीमत वाले फोन शामिल हैं.
इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 22 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदीहो गई और सालाना आधार पर 42 फीसदी की उच्चतम ग्रोथ दर्ज की गई. रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही में 2.7 करोड़ 5G स्मार्टफोन बेचे गए. बिक्री में 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 77 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 49 फीसदी थी.

Published - August 13, 2024, 07:40 IST