पेटीएम को फिर लगा झटका, दो निदेशकों ने दिया इस्‍तीफा

सूत्रों के मुताबिक शिंजिनी कुमार ने अपना पद छोड़ दिया है. उनका इस्‍तीफा मंजूर कर लिया गया है

पेटीएम को फिर लगा झटका, दो निदेशकों ने दिया इस्‍तीफा

मुसीबतों से जूझ रही पेटीएम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) की सेवाएं बंद किए जाने के बाद इसके बोर्ड से दो इंडिपेंडेंट डायरेक्‍टरों (स्वतंत्र निदेशकों) ने इस्‍तीफा दे दिया. बोर्ड मेंबर मंजू अग्रवाल के बाद बैंक ऑफ अमेरिका और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PWC) के पूर्व कार्यकारी शिंजिनी कुमार ने भी अपना पद छोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक उन्‍होंने दिसंबर में इस्‍तीफा सौंपा था, जो अब मंजूर कर लिया गया है. इतना ही नहीं उनका रिप्‍लेसमेंट भी तलाश कर लिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि शिंजिनी कुमार ने आरबीआई के नियमों को पूरा करने के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दो बोर्ड बैठकों में भाग लिया था. उन्‍होंने 2016-2017 के बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी के रूप में भी काम किया और वर्तमान में महिला-केंद्रित वित्तीय सेवा प्‍लेटफॉर्म, साल्ट की सह-संस्थापक हैं.

इससे पहले मंजू अग्रवाल के बोर्ड से इस्‍तीफे की बात सामने आई थी. वह बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहीं थी. उन्होंने 1 फरवरी को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. वह मई 2021 से बोर्ड में कार्यरत थीं. वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रहीं. इससे पहले उन्होंने  NPCI और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ भी काम किया है.

जानकारों के मुताबिक भुगतान बैंक को अपने बोर्ड में कार्यकारी निदेशकों की तुलना में अधिक स्वतंत्र निदेशकों की जरूरत थी, जिसके चलते कुमार को खासतौर पर बोर्ड बैठक में शामिल किया गया था. उनके इस्‍तीफे के बाद से पीपीबीएल के बोर्ड में अब तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्‍टर हैं, जिनमें अरविंद कुमार जैन जो पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक थे, पूर्व एक्सेंचर प्रबंध निदेशक पंकज वैश्य, और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के पूर्व सचिव, रमेश अभिषेक शामिल हैं.

Published - February 9, 2024, 06:48 IST