Paytm ने 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम अपने सभी व्यवसायों को फिर से व्यवस्थित कर रहा है और कॉस्ट कटिंग के तहत कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

Paytm ने 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला

Layoffs: पेटीएम (Paytm) ने नए साल से पहले हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएमअपने सभी व्यवसायों को फिर से व्यवस्थित कर रहा है और कॉस्ट कटिंग के तहत कर्मचारियों की छंटनी की गई है. आने वाले समय में कंपनी और भी बड़े स्तर पर छंटनी कर सकती है.

वर्कफोर्स पर पड़ेगा बड़ा असर

फिनटेक कंपनी में हुई इस छंटनी को इस साल डिजिटल कंपनियों में होने वाली सबसे बड़ी छंटनियों में से एक माना जा रहा है. पेटीएम की इस छंटनी से उसके वर्कफोर्स का करीब 10 फीसद से से अधिक हिस्सा प्रभावित होगा. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आगे ज्यादातर छंटनी लोन बिजनेस डिपार्टमेंट से कर सकती है. हालांकि अब तक पेटीएम ने इस छंटनी को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

RBI की नई गाइडलाइंस के बाद फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर की गई सख्तियों के बाद कई कंपनियों ने अपनी आन्तरिक व्यवस्था में बदलाव करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरबीआई की नियामक सख्तियों के कारण Paytm पर असर पड़ा है. इससे पहले कंपनी ने ले-ऑफ के अलावा स्मॉल टिकट कंज्युमर लेंडिंग और Buy Now Pay Later जैसी सर्विस को बंद करने का फैसला भी लिया.

Published - December 25, 2023, 11:01 IST