NHAI की लिस्‍ट से बाहर हुआ Paytm, जानिए अब क्‍या होगा?

29 फरवरी के बाद से पेटीएम से जुड़े फास्‍टैग निष्क्रिय हो जाएंगे. ऐसे में पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को नए आरएफआईडी स्टिकर लेने होंगे

NHAI की लिस्‍ट से बाहर हुआ Paytm, जानिए अब क्‍या होगा?

आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई कार्रवाई के बाद से इसकी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब पेटीएम नए फास्‍टैग भी जारी नहीं कर पाएगा. इसके अलावा 29 फरवरी के बाद से पेटीएम से जुड़े फास्‍टैग निष्क्रिय हो जाएंगे. ऐसे में हाईवे पर चलने के लिए पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को नए आरएफआईडी स्टिकर लेने होंगे. इस सिलसिले में सड़क टोलिंग प्राधिकरण ने उपयोगकर्ताओं को अधिकृत बैंक से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए 32 ऑथराइज्‍ड बैंकों की नई लिस्‍ट जारी की गई है, जिसमें पेटीएम को हटा दिया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक को अगले महीने से सेवाएं देने से रोक दिया है. ऐसे में लगभग 20 मिलियन से अधिक पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को नए फास्‍टैग खरीदने होंगे. इस सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग शाखा, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर पोस्‍ट भी किया है. इसमें लिखा है, “फास्टैग के साथ परेशानी मुक्त यात्रा करें. नीचे दिए गए अधिकृत बैंकों से आज ही अपना फास्टैग खरीदें.” इस कदम का उद्देश्य यह तय करना है कि लाखों पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को कट-ऑफ तारीख के बाद टोल सड़कों का उपयोग करते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. भारत में 70 मिलियन से अधिक FASTag उपयोगकर्ता हैं.

ऑथराइज्‍ड बैंकों की सूची

जिन बैंकों को FASTags जारी करने के लिए अधिकृत किया है, उनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक , सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं.

KYC नियमों के उल्‍लंघन पर हुई कार्रवाई

IHMCL ने 19 जनवरी, 2024 को लिखे एक पत्र में कहा था अपने ग्राहक को जानें (KYC) मानदंडों का अनुपालन न करने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए FASTags जारी करने से रोक दिया है. हालांकि पेटीएम फास्‍टैग उपयोगकर्ता टोल का भुगतान करने के लिए इसका उपयोग तब तक जारी रख सकते हैं जब तक कि उनका बैलेंस खत्म न हो जाए, लेकिन वे उन्हें रिचार्ज नहीं कर सकते.

Published - February 16, 2024, 01:48 IST