विजय शेखर शर्मा का नया प्‍लान, बदलना चाहते हैं नाम

विजय शेखर शर्मा ने आरबीआई की सख्‍ती को देख पिछले साल ही बैंक और ऐप के बीच दूरी बनाने के लिए 'Paytm' नाम हटाने का प्रस्‍ताव रखा था

विजय शेखर शर्मा का नया प्‍लान, बदलना चाहते हैं नाम

पेटीएम पेमेंट बैंक की बढ़ती मुसीबतों को देख कंपनी के संस्‍थापक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पार्ट टाइम अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा इस्‍तीफा देने का मन बना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने पेमेंट बैंक के नाम से ‘पेटीएम’ शब्‍द हटाने की भी सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक आरबीआई की बढ़ती सख्‍ती को देख पिछले साल ही शर्मा ने बैंक और पेटीएम ऐप के बीच दूरी बनाने के लिए नाम को हटाने का प्रस्‍ताव रखा था. हालांकि बाद में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

बता दें पेटीएम पेमेंट बैंक की ओर से नियमों का उल्‍लंघन किए जाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते साल चिंता जताई थी. दिसंबर में केंद्रीय बैंक ने पेटीएम बैंक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. इसके बाद ही शर्मा ने पेटीएम नाम को हटाने पर चर्चा की थी. सूत्रों का कहना है नियामक के बढ़ते सवालों के बीच इस मसले को रखा गया था. आरबीआई ने पहले भी पेटीएम मॉल ईकॉमर्स के मुख्य ऐप पर होने को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि प्रस्ताव को औपचारिक रूप से बोर्ड के सामने क्यों पेश नहीं किया गया और नियामक को भी क्यों नहीं भेजा गया.

पेटीएम बैंक पर हुई कार्रवाई

आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर सख्ती दिखाते हुए बैंक के ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग को 29 फरवरी 2024 के बाद बैन करने का आदेश जारी किया था. इससे पहले आरबीआई लगातार पेटीएम को नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आगाह करता रहा, लेकिन पेटीएम बैंक ने कोई जवाब पेश नहीं किया. इसके बाद ही नियामक की ओर से ये कार्रवाई की गई है.

Published - February 10, 2024, 06:44 IST