UPI सेवा जारी रखने के लिए ये है पेटीएम का प्‍लान

पेटीएम अपनी UPI सेवा जारी रखना चाहता है. यही वजह है कि कंपनी थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (TPAP) पर ध्यान दे रही है

UPI सेवा जारी रखने के लिए ये है पेटीएम का प्‍लान

आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद से भुगतान ऐप पेटीएम काफी चर्चाओं में है. वन97 कम्युनिकेशंस की ओर से संचालित पेटीएम अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा जारी रखना चाहता है. यही वजह है कि कंपनी थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (TPAP)पर ध्यान दे रही है और सूत्रों के मुताबिक ये जल्‍द ही इस मोड में स्विच कर सकती है. इस सिलसिले में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है.

वर्तमान में यूपीआई भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करने वालों के वर्चुअल भुगतान पता (VPA) निष्क्रिय हो जाएगा. ऐेसे में 1 मार्च के बाद से ग्राहकों को दूसरे बैंक का वीपीए मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि पेटीएम का लक्ष्य अगले महीने से अपने ग्राहकों को नए वीपीए जारी करने के लिए तीन या अधिक बैंकों का उपयोग करना है. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से यूपीआई सहित विभिन्न प्लेटफार्मों और सभी बुनियादी भुगतान सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही पेटीएम यूपीआई सर्विस जारी रखने के लिए नए रास्‍ते तलाश रही है.

चूंकि अगले महीने से पेटीएम पेमेंट्स बैंक भुगतान सेवाएं देना बंद कर देगा, इसलिए पेटीएम ऐप आगे चलकर एक थर्ड पार्टी ऐप बन जाएगा, जो दूसरे उधारदाताओं के जरिए यूपीआई को इंटीग्रेट करेगा. इसके बाद पेटीएम भी PhonePe, Google Pay, Amazon Pay और अन्य कंपनियों में शामिल हो जाएगा. अभी यूपीआई पर 22 टीपीएपी काम कर रहे हैं. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई जैसे बैंक टीपीएपी के जरिए कई फिनटेक का समर्थन करते हैं. आमतौर पर, बैंक और फिनटेक ऐसे पते यानी वीपीए का उपयोग करते हैं जो उनके दोनों ब्रांड नामों का मिश्रण होते हैं.

हालांकि इस दौरान व्यापारी भुगतान के लिए प्रक्रिया थोड़ी अधिक जटिल हो सकती है. बैंक नए सिरे से अपने ग्राहक को जानें (KYC) सत्यापन पर जोर दे सकते हैं, लेकिन यूपीआई के लिए पेटीएम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए, सेवा बैकएंड में वीपीए परिवर्तन के साथ जारी रह सकती है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक, पेटीएम व्यापारियों के नोडल खातों को अन्य ऋणदाताओं को ट्रांसफर करने के लिए भी बातचीत कर रहा है.

Published - February 10, 2024, 03:57 IST