फरवरी में गाड़ियों की बिक्री में आया उछाल, टू-व्‍हीलर पर आया ग्राहकों का दिल

उद्योग संगठन सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री करीब 11 फीसदी बढ़ी है

फरवरी में गाड़ियों की बिक्री में आया उछाल, टू-व्‍हीलर पर आया ग्राहकों का दिल

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है. उद्योग संगठन सियाम की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री करीब 11 फीसदी बढ़ी है. फरवरी में 3.7 लाख यूनिट बेची गई हैं, जो बीते साल की तुलना में 10.8 प्रतिशत ज्‍यादा है.

रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मांग लगातार बनी हुई है, जिसकी वजह से यात्री वाहनों की बिक्री अच्‍छी हो रही है. पिछले महीने डीलरों को यात्री वाहन की कुल 3,70,786 यूनिट भेजी गई थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आंकड़ा 3,34,790 यूनिट था. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा है कि यात्री वाहनों ने फिर से फरवरी में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. फरवरी 2023 की तुलना में ये 10.8 प्रतिशत ज्‍यादा है. इस अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. ये 35 प्रतिशत बढ़कर 15,20,761 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 11,29,661 यूनिट थीं.

कितने बिके तिपहिया वाहन

पिछले महीने तिपहिया वाहनों का भी डिस्पैच बढ़कर 54,584 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 50,382 यूनिट था. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों ने पिछले वर्ष की तुलना में फरवरी 2024 में अधिक वृद्धि दर्ज की है. 2023-24 की तीसरी तिमाही में देश की मजबूत जीडीपी वृद्धि से ऑटो सेक्टर को बढ़ने में मदद मिली है. हालांकि कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी गई.

ईवी वाहनों का भी बढ़ा क्रेज

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया कि फरवरी 2024 में देश की ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 2.03 मिलियन यूनिट हो गई. फाडा अध्‍यक्ष का कहना है कि तिपहिया वाहनों के बाजार में भी 24 फीसद का इजाफा हुआ है. कुल वाहन बिक्री में ईवी का हिस्सा 53 प्रतिशत है. पहली बार लोगों ने इसमें ज्‍यादा दिलचस्‍पी दिखाई है. इसके अलावा कॉमर्शियल वाहन सेग्‍मेंट में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस सेगमेंट में महीने के दौरान 88,367 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Published - March 12, 2024, 01:16 IST