हवाई सफर दिनोंदिन महंगा होता जा रहा है. त्योहारों और छुट्टियों पर किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है. एयरलाइंस कंपनियां मनमाने तरीके से किराया बढ़ा देती हैं. ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए एक संसदीय पैनल ने कुछ सुझाव दिए हैं. परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने गुरुवार को हवाई किराए के निर्धारण के मुद्दे पर अपनी सिफारिशों पर रिपोर्ट पेश की. जिनमें कुछ रूटों के हिसाब से कैपिंग तय करने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक अलग यूनिट तैयार करने का प्रस्ताव रखा है.
रिपोर्ट में पैनल ने कहा कि उन्हें ऐसे कई उदाहरण मिले हैं जिनमें पाया कि एयरलाइंस किराये को लेकर मनमाना रवैया अपना रहे हैं. खासतौर पर त्योहारों या छुट्टियों के दौरान हवाई किराए में असामान्य वृद्धि हुई है. इस दौरान कंपनियां अपने बनाए नियमों का भी पालन नहीं करती हैं. ऐसे में सिफारिश की गई है कि इस पर लगाम लगाने के लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए, जिससे विमानन नियामक DGCA को हवाई शुल्कों को नियंत्रित करने का अधिकार मिले. वर्तमान में हवाई किराया न तो सरकार तय करती है और न ही नियंत्रित करती है.
रूटों के हिसाब से किराया तय करने की सिफारिश
रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति की राय है कि एयरलाइंस और ग्राहक दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए मार्ग-विशिष्ट किराया सीमा तय करें. एयरलाइंस के व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए त्योहार या व्यस्तम शेड्यूल के दौरान पूर्व सूचना के साथ कैपिंग तय की जानी चाहिए. समिति के अनुसार, राजस्व प्रबंधन और शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाने जैसे वाणिज्यिक हित हवाई किराए को तय करते हैं, लेकिन यात्री हित की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है. इसलिए मंत्रालय विमान नियम, 1937 के नियम 13 (1) का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए. पैनल ने यह भी कहा कि एक ही उड़ान के लिए सीटों की कीमतों में बदलाव की नीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है क्योंकि यह इक्विटी के सिद्धांत के खिलाफ है.
इंडिगो की पेरेंट कंपनी का शेयर धड़ाम
संसदीय पैनल की ओर से हवाई किराए के मार्ग-विशिष्ट कैपिंग और हवाई टिकट की कीमतों पर नियंत्रण रखने के प्रस्ताव से एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड का शेयर धड़ाम हो गया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 5% की गिरावट आई. बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक 3130.15 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 4.7% गिरकर 2982.40 रुपए पर आ गया. इससे पहले इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भी इसी स्तर पर सपाट खुले.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।