OpenAI ने फ्री चैटजीपीटी यूजर्स को दी खास सुविधा, अब DALL·E 3 से बना सकते हैं रोजाना दो इमेज

कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा कि चैटजीपीटी में DALL·E से आप तस्‍वीर बना सकते हैं. यह बेहद आसान होगा.

OpenAI ने फ्री चैटजीपीटी यूजर्स को दी खास सुविधा, अब DALL·E 3 से बना सकते हैं रोजाना दो इमेज

ओपनएआई ने चैटजीपीटी के मुफ़्त यूजर्स को एक खास सुविधा दी है. इसके तहत वे DALL·E 3 के जरिए रोजाना दो इमेजेस फ्री में बना सकेंगे. इस बात की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर की. कंपनी ने एक पोस्ट में लिखा कि चैटजीपीटी में DALL·E से आप तस्‍वीर बना सकते हैं. यह बेहद आसान होगा. इसके जरिए आप किसी दोस्‍त के लिए पर्सनलाइज्‍ड कार्ड बना सकते हैं या आप अपनी डिजाइन से मिलती-जुलती दूसरी इमेजेस भी देख सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि चैटजीपीटी पर इमेजेस बनाना बहुत आसान है. इसमें आपको बस अपना टेक्स्ट सही तरीके से डालना होगा. आप जितना सटीक तरीके से इसे कमांड देंगे, उतनी ही अच्‍छी तस्‍वीर बनेगी. चूंकि चैटजीपीटी रोजाना केवल दो फ्री इमेज बनाने की सुविधा दे रहा है, इसलिए यूजर्स Microsoft Copilot या Microsoft Designer भी आज़मा सकते हैं. इसके अलावा व्‍हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम का मेटा AI भी यूजर्स को बिना किसी लिमिट के तस्‍वीरें बनाने की सुविधा देता है. हालांकि कंपनी का दावा है कि DALL·E 3 के जरिए सबसे सटीक और बेहतर तस्‍वीरें बनाई जा सकती हैं.

क्‍या है DALL·E 3?

DALL·E 3, OpenAI के तीसरी पीढ़ी का इमेज जेनरेशन मॉडल है. इसे पहली बार सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. ओपनएआई के इस लेटेस्‍ट जेनरेटिव एआई-आधारित मॉडल टेक्स्ट की मदद से इमेज बना सकता है. DALL·E 3, छोटी से छोटी जानकारी को बेहद विस्तृत और सटीक इमेज में बदल सकता है.

Published - August 9, 2024, 01:24 IST