आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है.
कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है.’’ ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस फैसले के बाद सैम ऑल्टमैन ने बयान दिया है कि उन्होंने ओपन एआई में जितना समय बिताया, वह उन्हें काफी पसंद आया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना अच्छा लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रॉकमैन पर लिखा है कि सैम ऑल्टमैन को एक मेसेज मिला जिसमें शुक्रवार की दोपहर में बात करने के लिए कहा गया था. ऑल्टमैन उस गूगल मीट में शामिल हुए थे, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए थे. मीटिंग में जानकारी दी गई कि ऑल्टमैन को कंपनी से हटाया जा रहा है और जल्द ही यह खबर बाहर आने जा रही है.