ONDC वेंडरों के लिए जारी कर सकता है यूनिक आईडी

ऐप पर एक ही स्‍टोर के कई बार लिस्‍ट होने से कंपनियों को कमीशन का नुकसान

ONDC वेंडरों के लिए जारी कर सकता है यूनिक आईडी

ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़े विक्रेता ऐप पर वेंडरों की डुप्‍लीकेसी से बचने के लिए यूनिक आईडी जारी करने की मांग कर रहे हैं. नेटवर्क विक्रेताओं का कहना है कि वेंडरों को जोड़ते समय उन्‍हें ऑनबोर्डिंग शुल्‍क देना पड़ता है, लेकिन कई बार फाइनल लिस्‍ट में डुप्‍लीकेसी देखने को मिलती है. ऐप पर एक ही स्‍टोर कई बार लिस्‍ट होते हैं, जिससे उन कंपनियों को कमीशन का नुकसान हो रहा है, जो वेंडरों को अपने साथ जोड़ने में समय लगा रही हैं. इस मसले को सुलझाने के लिए ओएनडीसी एक यूनिक आईडी का उपयोग कर सकता है. जिसमें जीएसटीएन नंबर, एफएसएसएआई पंजीकरण संख्या, पैन, जीपीएस निर्देशांक आदि शामिल हो सकते हैं.

विक्रेता ऐप बिट्सिला के सह-संस्थापक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी सूर्या पोक्कली के मुताबिक वेंडरों का दोहराव निश्चित रूप से एक समस्या है. एक यूजर्स के दृष्टिकोण से ऐप पर एक ही स्टोर को कई बार लिस्‍ट होते देखना एक समस्या है, इससे ग्राहक भ्रमित हो सकते हैं. सेलर ऐप के सह-संस्थापक दिलीप वामनन का कहना है कि यदि एक ही विक्रेता पर दो विक्रेता ऐप हैं, तो खरीदार ऐप पर दो एंट्रीज दिखाई देती हैं. ग्राहक जिस भी एंट्री पर क्लिक करता है, ऑर्डर उनके पास चला जाता है और दूसरा विक्रेता ऐप जिसे ऑर्डर नहीं मिला, उसे ऑनबोर्ड होने के बावजूद कमीशन खोना पड़ता है. ऐसे में ओएनडीसी के पास प्रत्येक विक्रेता के लिए जीएसटी नंबर, टैन नंबर या पैन नंबर की तरह एक विशिष्ट पहचानकर्ता संख्या होनी चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि ओएनडीसी को यह तय करना चाहिए कि (व्यापारी या विक्रेता) किस विक्रेता ऐप का है.

बता दें वर्तमान में ONDC पर मुख्य विक्रेता ऐप मैजिकपिन, यूएंगेज, ग्रोथफाल्कन्स, बिट्सिला और एकसेकंड है. अधिकांश खरीदार ऐप्स अपने खरीदारों को खाना ऑर्डर करने की भी छूट दे रहे हैं. जबकि कुछ ऐप्‍स कंज्‍यूमर सामान वाले हैं. वर्तमान में नेटवर्क पर मौजूद क्रेता ऐप्स में पेटीएम, पिनकोड, मैजिकपिन, मिस्टोर, ओला, नम्मा यात्री, स्पाइसमनी, नोब्रोकरहुड, क्राफ्ट्सविला, एयरपे, मीशो और बिजनेस-टू-बिजनेस मोर्चे पर रैपिडोर और साइनकैच शामिल हैं. ओएनडीसी के मुख्य कार्यकारी टी कोशी ने कहा कि ओएनडीसी किसी विक्रेता को दूसरे विक्रेता ऐप्‍स को एक्‍सप्‍लोर करने से रोक नहीं सकता. बायर्स ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को उत्पाद या स्टोर जैसे कई खोज विकल्प रखने की सुविधा प्रदान करता है.

Published - October 31, 2023, 04:43 IST