ओला-उबर के ड्राइवरों ने कर दी हड़ताल, इस राज्य के यात्री हुए परेशान

18 अक्टूबर को एग्मोर के राजरथिनम स्टेडियम में एक बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना है.

ओला-उबर के ड्राइवरों ने कर दी हड़ताल, इस राज्य के यात्री हुए परेशान

चेन्नई में Ola और Uber के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है. मुख्य रूप से किराया बढ़ाने और बाइक टैक्‍सी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को ड्राइवरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. इसके अलावा कैब ड्राइवर कॉन्‍ट्रैक्‍ट पीरियड खत्‍म होने के बाद भी चल रहे टोल बूथ के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मांगों को पूरा न करने पर कैब ड्राइवर्स ने पूरे राज्‍य में हड़ताल करने की धमकी दी है

बाइक टैक्सी सर्विस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और तमिलनाडु उरीमाई कुरल ड्राइवर ट्रेड यूनियन ने राज्य भर में हड़ताल की घोषणा की थी. कैब ड्राइवर्स ने चेन्‍नई के बाद तिरुचिरापल्‍ली और एगमोर में भी 17 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की है. इसके अलावा 18 अक्टूबर को एग्मोर के राजरथिनम स्टेडियम में एक बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना है.

इसके अलावा, ड्राइवरों ने राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और एप-बेस्ड कैब एग्रीगेटर्स को विनियमित करने और एग्रीगेटर्स द्वारा वसूले जाने वाले उच्च कमीशन के मुद्दे को हल करने का आग्रह किया है.

कैब ड्राइवर्स की हड़ताल से चेन्‍नई में यात्रियों को काफी मुश्किल हो रही है. एक यात्री ने कहा कि पीक आवर्स के दौरान सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण, वह काम पर जाने के लिए एप-बेस्ड एग्रीगेटर्स पर निर्भर है. हालांकि, हड़ताल के कारण उन्हें सोमवार को टैक्सी बुक करने के लिए 40 मिनट से अधिक इंतजार करना पड़ा.

Published - October 17, 2023, 02:12 IST