Ola 5 किमी के लिए लेगी 25 रुपए किराया, दिल्‍ली में शुरू की नई सेवा

कंपनी की दिल्ली के अलावा बेंगलुरु में भी ई-बाइक सर्विस शुरू करने की योजना है

Ola 5 किमी के लिए लेगी 25 रुपए किराया, दिल्‍ली में शुरू की नई सेवा

कैब राइडिंग कंपनी ओला ने दिल्ली और हैदराबाद में ई-बाइक सेवा शुरू की है. इसके लिए कंपनी ने किराये की भी घोषणा की है. आधिकारिक बयान के अनुसार 5 किमी के लिए ओला ई-बाइक का किराया 25 रुपए, 10 किमी के लिए 50 रुपए और 15 किमी के लिए 75 रुपए से शुरू होगा. दिल्ली के अलावा बेंगलुरु में भी ई-बाइक सर्विस शुरू करने की योजना है.

सर्विस को बेहतर बनाने के लिए ओला ने बेंगलुरु में 200 चार्जिंग स्टेशन भी बनाए हैं. ओला की अगले दो महीनों में तीन शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तैनात करने की है. साथ ही साल के आखिर तक कंपनी धीरे-धीरे देश भर में अपनी सेवा बढ़ाने पर विचार कर रही है.

ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बख्शी का कहना है कि बैंगलोर ई-बाइक टैक्सी योजना की भारी सफलता के बाद कंपनी ने ये साबित कर दिया है कि वे इस नई परिस्थिति में टिकने के प्रमुख दावेदार हैं. इसमें उपभोक्‍ता के लिए कम कीमत में राइड बुक करने से लेकर ड्राइवर की उच्‍च कमाई आदि शामिल है. बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद पर नजर डालें तो ये ई-बाइक टैक्सियों के लिए एक बड़ा बाजार हैं, इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है.

बेंगलुरु में लॉन्‍च किया था पायलट प्रोजेक्‍ट

ओला ने सितंबर 2023 में बेंगलुरु में ई-बाइक सेवा के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि एक अरब भारतीयों की सेवा करने और इलेक्‍ट्रिफिकेशन के साथ देश भर में पहुंच बनाने के लिए ओला विकास रणनीति के तहत काम कर रही है. कंपनी अगले 2 महीनों में दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में 10,000 ई-वाहन तैनात करने की योजना बना रही है.

Published - January 27, 2024, 12:12 IST