वित्त वर्ष 2024 में नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर नौकरियों को लेने वाले कम लोग थे. वित्त वर्ष 24 में सरकारी पोर्टल के जरिए नौकरी चाहने वालों की संख्या 87,27,900 थी जबकि इस प्लेटफॉर्म पर 1,092,4161 नौकरियां लिस्ट हुई थी.
ANI ने NCS डेटा के हवाले से बताया कि वित्त वर्ष 2024 में पोर्टल पर उपलब्ध नौकरियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 214 प्रतिशत वृद्धि देखी गई. वित्त वर्ष 2023 में 34,81,944 वैकेंसी लिस्ट की गई थी. जबकि वित्त वर्ष 2024 में पोर्टल पर पोस्ट की गई रिक्तियां 1,092,4161 थीं. हालाँकि, नौकरी चाहने वालों की वृद्धि वित्त वर्ष 2024 में 53 प्रतिशत बढ़कर 87,20,900 हो गई, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 57,20,748 थी.
अच्छी अर्थव्यवस्था का संकेत
ANI की रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि नौकरियों की संख्या बढ़ना अर्थव्यवस्था में उच्च वृद्धि का संकेत देती है. गौरतलब है कि 30 मार्च को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में कहा था कि वित्त वर्ष 2024 में अर्थव्यवस्था 8 फीसद या उससे अधिक की दर से बढ़ सकती कर सकता है.
किस क्षेत्र में कितनी नौकरी
FY24 में, NCS पोर्टल पर सबसे ज्यादा नौकरियां वित्त और बीमा क्षेत्र में लिस्ट की गई. इनकी कुल संख्या 46,68,845 थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 134 फीसद ज्यादा है. इसके बाद 14,46,404 वैकेंसी के साथ ऑपरेशन्स और सपोर्ट सेक्टर का स्थान रहा, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 286 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सिविल और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में वित्त वर्ष 2023 में 9,396 रिक्तियां थी जो पिछले वित्त वर्ष बढ़कर 11,75,900 हो गई. अन्य सेवा गतिविधियों में नौकरी की वैकेंसी में वित्त वर्ष 2024 में 199 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और वित्त वर्ष 2023 में 3,58,177 वैकेंसी की तुलना में 10,70,206 रिक्तियां हो गईं.
IT में कितनी नौकरी
NCS डेटा से यह भी पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में नौकरियों में 526 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और वित्त वर्ष 2023 में 1,10,175 वैकेंसी की तुलना में 6,89,466 वैकेंसी हो गईं. आईटी और कम्यूनिकेशन्स, परिवहन और भंडारण, शिक्षा और विशेष पेशेवर सेवाओं जैसे अन्य क्षेत्रों में नौकरी की वैकेंसी में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई.